68th Filmfare Awards में Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 2 को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स

68वें फिल्मफेयर के नॉमिनेशन्स की लिस्ट बाहर आ चुकी है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर किसे सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स इस बार हासिल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इस बार सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स कार्तिक आर्यन की फिल्म को मिले हैं

Bhool Bhulaiyaa 2 Filmfare Nominations: हिंदी सिनेमा जगत के सबसे बड़े पुरस्कारों में से एक फिल्मफेयर पुरस्कारों का आयोजन कल होना है। 27 अप्रैल को जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में होने जा रहा है। इस पुरस्कार के इस 68वें समारोह की होस्टिंग सलमान खान करने जा रहे हैं और गोविंदा,टाइगर श्रॉफ,विकी कौशल,जान्हवी कपूर और जैकलिन फर्नांडिस स्टार परफॉर्मर होंगे। जबकि सलमान खान के साथ इस शो की को-होस्टिंग आयुष्मान खुराना और कॉमेडियन मनीष पॉल करेंगे। इस शो को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और नॉमिनेशन्स की लिस्ट भी बाहर आ चुकी है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर किसे सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स इस बार हासिल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक इस बार सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भूलैया 2 को मिले हैं।

सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर इसे लेकर एक जानकारी साझा करते हुए अपने आप को सबसे बड़ा क्रिटिक कहने वाले केआरके यानि कि कमाल राशिद खान ने अभिनेता कार्तिक आर्यन को बधाई दी है। केआरके ने कार्तिक आर्यन के पोस्ट को शेयर करते हुए भूल भूलैया 2 की टीम को तहे दिल से सबसे ज्यादा 10 नॉमिनेशन्स पाने के लिए बधाई दी है। कमाल राशिद खान ने लिखा है कि बहुत बहुत बधाई, कार्तिक आर्यन,अनीस बज्मी,मुराद खेतानी,भूषण कुमार और पूरी टीम।

इससे पहले इस बात की जानकारी को अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर साझा किया था कि फिल्म भूल भूलैया 2 ने सबसे ज्यादा 10 कटेगरियों में नोमिनेशन हासिल किया है। भूल भूलैया को ये नॉमिनेशन्स बेस्ट फिल्म,बेस्ट एक्टर मेल,बेस्ट एक्टर फीमेल,बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स,बेस्ट डायरेक्टर,बेस्ट कोरियोग्राफर,बेस्ट वीएफएक्स,बेस्ट स्क्रीनप्ले,बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए मिले हैं। ये किसी के लिए भी गौरव की बात है। अब देखने ये है कि इनमें से कितनों को अवार्ड मिल पाता है।

आपको बता दें कि भूल भूलैया 2 कार्तिक आर्यन,कियारा आडवाणी,राजपाल यादव और तब्बू की लीड भूमिका से सजी थी। इस फिल्म को 2022 की सबसे कामयाब फिल्म बनने का गौरव हासिल हुआ है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म ने 176 करोड़ के आसपास की कमाई की थी। इसके पहले पार्ट में अक्षय कुमार और विद्या बालन लीड में थे। ये फिल्म भी कामयाब साबित हुई थी।

ये भी पढ़े:

ताज़ा ख़बरें