Bharti Singh ने बेटे Golla को पहले बर्थडे पर बनाया MasterChef, शेयर की क्यूट तस्वीरें

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के बेटे गोला उर्फ लक्ष्य का आज जन्मदिन है। ऐसे में भारती सिंह के तमाम फैन्स उनके बेटे के पहले बर्थडे पर प्यार लुटा रहे हैं

Bharti Singh Son Golla Birthday: मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के बेटे गोला उर्फ लक्ष्य का आज जन्मदिन है। ऐसे में भारती सिंह के तमाम फैन्स उनके बेटे के पहले बर्थडे पर प्यार लुटा रहे हैं और तरह तरह के मेसेज के साथ ही बधाईंयां भी दे रहे हैं। ऐसे में कॉमेडियन भारती कहां पीछे रहने वाली है। उन्होने भी अपने बेटे गोला उर्फ लक्ष्य को मास्टरशेफ बनाकर कई क्यूट तस्वीरें खींची और अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इन फोटोज को जैसे ही भारती के फैन्स ने देखा। तभी से वो भारती के प्यारे बेटे पर प्यार लुटा रहे हैं।

भारती सिंह के बेटे गोला को अभिनेत्री काजल अग्रवाल,नेहा कक्कड़ और दूसरे तमाम सेलेब्स ने भी पहले बर्थडे की मुबारकबाद दी है। काजल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर फोटो को रिप्लाई देते हुए लिखा है कि पहले जन्मदिन की मुबारकबाद गोला, प्यार और दुआएं। भारती सिंह ने इन क्यूट फोटोज़ को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि बहुत बहुत प्यार गोला। बड़े होकर हमारी तरह ही बनना। ईश्वर आपकी रक्षा करें।

गोला को पहले बर्थडे की बधाई देते हुए गायिका नेहा कक्कड़ ने दिल की इमोजी शेयर की है। तो वहीं अरूण बिजलानी ने टू क्यूट लिखकर प्यार दिया है। रूबीना दिलायक ने मुबारकबाद देते हुए लिखा है कि हैप्पीएस्ट बर्थडे बाल वाला गोला जैसा कि तुम्हारी मम्मी तुम्हे पुकारती हैं। इसके अलावा गौहर खान ने भी गोला को मुबारकबाद देते हुए लिखा है कि क्यूटेस्ट बेबी को जन्मदिन की हार्दिक मुबारकबाद। आपको बता दे कि गौहर खान भी जल्द ही मां बनने वाली हैं।

आपको बता दें कि भारती सिंह ने हर्ष लिम्बाचिया से 2017 में शादी की थी। तब इन दोनों की शादी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। भारती सिंह ने हाल ही में अपने संघर्ष के दिनों को याद करके बताया था कि कैसे लोग उन्हे बॉडी शेमिंग का शिकार बनाते थे लेकिन उन्होने हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत के दम पर वो आज इस मुकाम पर हैं। भारती और हर्ष अक्सर अपने सोशल मीडिया पेज पर वीडियोज के जरिए कपल्स को लाइफ एन्ज्वॉय करने के नुस्खे देते रहते हैं।

ये भी पढ़ें: ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो में सई और सत्या की नजदीकियां विराट को करेंगी परेशान, क्या होगा पत्रलेखा का

ताज़ा ख़बरें