spot_img
spot_img

जरूर देखें

Box Office Collection DAY 1: ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर दम नहीं दिखा सकी Ajay Devgn और Tabu की फिल्म

Auron Mein Kahan Dum Tha First Day: अजय देवगन और तब्बू की लीड भूमिका से सजी फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म की ना सिर्फ एडवांस बुकिंग कमजोर रही, बल्कि बॉक्स ऑफिस की ओपनिंग भी ठप्प नजर आई। सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन और तब्बू की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को खुश करने में नाकाम रही। 

Auron Mein Kahan Dum Tha की शुरुआत मात्र 6.3 फीसद दर्शकों के साथ हुई, जो रात में बढ़ कर सिर्फ 12.01 फीसद तक पहुंच पाई है। रिपोर्ट्स की मानें तो वीकेंड शुरू होने के बावजूद अब तक फिल्म सिर्फ 2.1 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है। कई फिल्म समीक्षकों ने कहा है कि अजय देवगन अभिनीत रोमांटिक फिल्म अपने शीर्षक की तरह ही भ्रमित करने वाली साबित हुई हैं।  

आईनॉक्स, पीवीआर और सिनेपोलिस समेत सभी सिनेमाघरों ने फिल्म के बहुत ही कम शो पेश किए, जिनमें सबसे ज्यादा शो दिल्ली एनसीआर में चलें और सबसे कम 32 शो चेन्नई में चले। औरों में कहां दम था फिल्म की ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की शुरुआत धीमी रही, बल्कि फिल्म समीक्षकों से इसे सिर्फ 2 को 2.5 स्टार रेटिंग मिली। 

दूसरे दिन भी फिल्म अच्छी रफ्तार पकड़ती नजर नहीं आ रही है। हालांकी, मेकर्स अभी भी वीकेंड पर अच्छे कलेक्शन की उम्मीद कर रहे हैं। औरों में कहां दम था को सुधांशु सरिया की फिल्म उलझ के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा गुलशन देवैया, रोशन मैथ्यू, मेयांग चांग, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन, जितेंद्र जोशी, जैमिनी पाठक, अली खान और राजेंद्र गुप्ता भी हैं। उलझ भी पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ बड़ा धमाल नहीं कर पाई। हालाकि समीक्षकों ने फिल्म में जान्हवी कपूर के अभिनय को सराहा है।

ये भी पढ़े: Kader Khan: बतौर स्क्रिप्ट राइटर करियर का आगाज़ करने वाले इस अभिनेता ने जब फिल्म हिट कराने का बताया था फॉर्मूला!

Latest Posts

ये भी पढ़ें