Arvind Akela Kallu के नये गाने नाच रे पतरकी 3.0 में दिखी Tiger Shroff की Heropati की झलक, गाने ने मचाया धमाल

अरविंद अकेला कल्लू का नाच रे पतरकी वर्जन का तीसरा गाना रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग कर रहा है। आप इस गाने की कामयाबी का अंदाज़ा इसी से लगा सकते हैं

Arvind Akela Kallu Naach Re Patarki 3.0 Song Out: भोजपुरी सिनेमा में खेसारी और दिनेश लाल यादव निरहुआ के अलावा पवन सिंह और रितेश पांडे जैसे गायक अभिनेताओं का ही जलवा है। पर इन सब के बीच एक्टर सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने भी अपनी गायकी से सभी को अपना दीवाना बनाया है। एक्टिंग के साथ ही साथ गायकी के जरिए भोजपुरी की ये स्टार अपना जलवा बिखेरते रहते हैं। बात अगर अरविंद अकेला कल्लू की करे, तो कल्लू भी फिल्मों के साथ ही साथ तमाम म्यूजिक वीडियो सांग्स के जरिए लोगों का दिल जीतते रहते हैं। कल्लू को अब नाच रे पतरकी गाने से खास पहचान मिल गई है और अब इस गाने का तीसरा वर्जन रिलीज हो चुका है।

अरविंद अकेला कल्लू का नाच रे पतरकी वर्जन का तीसरा गाना रिलीज हो चुका है और रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग कर रहा है। आप इस गाने की कामयाबी का अंदाज़ा इसी से लगा सकते हैं कि ये गाना रिलीज होते ही छा गया है। अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज की आवाजों ने फिर से लोगों को मदहोश कर दिया लेकिन नाच रे पतरकी 3.0 वर्जन में बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती की फीलिंग आ रही है। गाने की शुरूआत में टाइटर श्रॉफ के हीरोपंती की विसिल का इस्तेमाल किया गया है और बीच बीच में हीरोपंती की बांसुरी के संगीत का इस्तेमाल बड़ी ही खूबसूरती से किया गया है। कुल मिलाकर इस गाने यूट्यूब पर 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिया है।

अरविंद अकेला कल्लू के साथ इस गाने में अपनी कमरिया लचका रही है एक्ट्रेस नमृता मल्ला, जो लोगों को अपनी अदाओं से मदहोश कर रही हैं। इससे पहले नाच रे पतरकी के दो वर्जन रिलीज हो चुके हैं और पहले रिलीज दोनों ही वर्जन दर्शकों को काफी पसंद आए थे। एक्टर सिंगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर भी इस गाने की लिंक शेयर करते हुए लिखा है कि आ गईल नाच रे पतरकी 3.0 फुल सांग सारेगामा भोजपुरी पर देखिए और अपने प्यार से नवाजिए।

एक्टर अरविंद अकेला कल्लू के गाने अक्सर ट्रेंडिंग में रहते हैं। हाल ही में अरविंद अकेला कल्लू की शादी मुबारक रिलीज हुई है। जिसमें उनके साथ अम्रपाली दुबे नजर आई थी। आनंद सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म के निर्माता रौशन सिंह हैं। इसके अलावा आने वाले दिनों में कल्लू की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

ये भी पढ़े: Slesha Mishra अपनी पहली भोजपुरी फिल्म Love Connection की रिलीज को लेकर हैं एक्साइटेड

ताज़ा ख़बरें