क्या Akshay Kumar के बिना Anees Bazmee, Sidharth Malhotra को लेकर Rowdy Rathore 2 के साथ न्याय कर पायेंगे?

फिल्म 'राउडी राठौर 2' को डायरेक्ट करने के लिए अनीज बज्मी को अप्रोच किया गया है। इस फिल्म में अक्षय की जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा होंगे।

Anees Bazmee Sidharth Malhotra Rowdy Rathore 2: बॉलीवुड के मेगास्टार अक्षय कुमार की उनकी सुपरहिट फिल्म ‘राउडी राठौर 2’ से निकाले जाने कई खबरें आ रही है। ‘राउडी राठौर 2’ में अक्षय कुमार की जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा को लिए जाने की खबरें आ रही हैं। इसी बीच सूत्रों की ओर से एक और खबर आ रही है कि इस फिल्म को अनीस बज्मी द्वारा डायरेक्ट किया जायेगा। 

फिल्म ‘राउडी राठौर 2’ के प्रोड्यूसर शबीना खान और संजय लीला भंसाली इस फिल्म को अनीस बज्मी से निर्देशित करवाना चाहते हैं। अनीस बज्मी ने भी ‘राउडी राठौर 2’ के लिए हामी भर दी है। लेकिन इस फैसले से फैंस काफी नाराज हो रहे हैं। फैंस का मानना है कि इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार ही सही चॉइस है नाकि सिद्धार्थ मल्होत्रा।

बहरहाल अगर फिल्म फ्रेंचाइजी राउडी राठौर की बात करें, तो साल 2012 में इस फिल्म का पहला पार्ट आया था। फिल्म के पहले पार्ट राउडी राठौर को प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित किया गया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने डबल रोल निभाया था। फिल्म राउडी राठौर का हिट होने के एकमात्र कारण अक्षय कुमार ही थे। इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से अक्षय के ऊपर टिकी थी।

फिल्म में अक्षय ने कॉमिक और सीरियस रोल दोनों को ही बेहतर ढंग से निभाया था। इस फिल्म में अक्षय का एक-एक डायलॉग बोलने का अदांज काफी जबरदस्त था। अब अगर ‘राउडी रठौर 2’ में अक्षय की जगह सिद्धार्थ मल्होत्रा को लिया जाता है, तो यह एक अच्छा फैसला नहीं होगा। 

सिद्धार्थ मल्होत्रा एक औसत अभिनेता है, उन्होंने अपने फिल्मी करियर में अभी तक ‘राउठी राठौर’ जैसी मासी फिल्म नहीं की है। इसके अलावा उनकी पर्सनेलिटी भी इस फिल्म के लिए फिट नहीं बैठती हैं। वहीं  दूसरी ओर निर्देशक के रूप में अनीस बज्मी भी इस फिल्म के लिए सही चॉइस नहीं है। 

अनीस ने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर कॉमेडी फिल्मों का ही निर्देशन किया है। उन्होंने ‘राउडी राठौर’ जैसी किसी भी मासी फिल्म का निर्देशन नहीं किया है। इसके अलावा पिछले साल रिलीज हुई ‘भुल भुलैया 2’ का निर्देशन भी अनीस ने ही किया था। ‘भुल भुलैया’ जोकि अक्षय की फिल्म थी, इस फिल्म से उन्हें हटाकर कार्तिक आर्यन को लाया गया था। 

कार्तिक ने भी अक्षय का लेवल मैच करने की काफी कोशिश की थी, लेकिन वे असफल हुए थे। इसके अलावा अनीस ने भी भुल भुलैया 2 को ज्यादा  अच्छा नहीं बना पाया था। भुल भुलैया 2 हिट जरूर रही, लेकिन दर्शकों को हंसाने में कामयाब नहीं हो पाई थी। तो इस हिसाब से अनीस, सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘राउडी राठौर 2’ के लिए बिल्कुल फिट नहीं बैठते हैं।

ये भी पढ़ें: Anupamaa को बहकाते नजर आएगा वनराज, तो डिंपल के इस रूप से दर्शकों को लगेगा जोर का झटका

ताज़ा ख़बरें