Archana Gautam ने अचार खाने पर Aishwarya Sharma का उड़ाया मजाक, Soundous के साथ कर रही हैं मजे

बिग बॉस 16 की सबसे चंचल प्रतियोगी अर्चना गौतम भी दूसरे प्रतियोगियों के साथ खूब मजे कर रही हैं। अर्चना गौतम साउथ अफ्रीका में सौउंडस मौफकीर के साथ खूब जम रही है

Archana Gautam Makes Fun Of Aishwarya Sharma: खतरों के खिलाड़ी 13 सीजन के शूट की सारी तैयारियां हो चुकी हैं और सभी प्रतियोगी साउथ अफ्रीका पहुंच चुके हैं। खबर है कि अब रोहित शेट्टी भी पहुंच चुके हैं। प्रतियोगी साउथ अफ्रीका पहुंचकर इस शो की तैयारियों में बिजी हैं, तो वहीं एक दूसरे साथ मेल मिलाफ और रैपो बनाने में भी प्रतियोगी बिजी नजर आ रहे हैं। प्रतियोगियों के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियोज और फोटोज को देखकर तो यही लगता है कि सभी एक दूसरे के साथ खूब एंज्वॉय कर रहे हैं। शिव ठाकरे और अंजुम फाकीह भी एक दूसरे के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।

इसके अलावा बिग बॉस 16 की सबसे चंचल प्रतियोगी अर्चना गौतम भी दूसरे प्रतियोगियों के साथ खूब मजे कर रही हैं। अर्चना गौतम साउथ अफ्रीका में सौउंडस मौफकीर के साथ खूब जम रही है। इसके अलावा अर्चना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो दूसरे प्रतियोगियों के साथ होटल में खाना खा रही हैं। इस मौके पर अर्चना के साथ गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा के साथ होटल में खाने के टेबल पर बैठी हैं और साथ में डेजी शाह और साउंडस मौफकीर भी हैं।

अर्चना इस वीडियो में कहती हैं कि ऐश्वर्या हाय सारे अचार खा गई। वो कहती हैं कि टेबल पर कुछ अचार रखे थे। ऐश्वर्या ने दो बड़े अचार खा लिए। इस पर ऐश्वर्या शर्मा अपना बचाव करते हुए कहती हैं कि मुझे अचार पसंद है, इसलिए मैं खा रही हूं अर्चना। इसके बाद सब हंसने लगते हैं। आपको बता दें कि इस बार साउथ अफ्रीका के जंगलों में खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग होने की खबर है। जिसके लिए सभी प्रतियोगी उत्साहित हैं।

अर्चना ने इंटरटेनमेंट पोर्टल ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि उनकी बिग बॉस 16 की दोस्त प्रियंका चहर चौधरी ने कहा है कि अर्चना तुम खतरों के खिलाड़ी 13 जीत कर जरूर आना। वो मेरे यहां आने से सबसे ज्यादा खुश है।ये शो वोट पर नहीं बल्कि परफॉर्मेंसेस पर निर्भर हैं। तो इस बार मैं जरूर जीतूंगी।

ये भी पढ़े: Sudha Murty ने Salman Khan और SRK की तारीफ, बोली सलमान के चेहरे में मासूमियत है

Latest Posts

ये भी पढ़ें