Sanjay Dutt ने गिरफ्तारी पहले एक ही रात में की थी Zanjeer की डबिंग, निर्देशक Apoorva Lakhia ने किया खुलासा

अमिताभ बच्चन की जंजीर फिल्म का रिमेक 2013 में बनाया गया। जिसमें राम चरण,संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा लीड में थी। इस नई रिमेक फिल्म को डायरेक्टर अपूर्व लखिया ने निर्देशित किया था

Apoorva Lakhia Interview On Sanjay Dutt: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म जंजीर 1973 में रिलीज हुई थी। कई बड़े बड़े सितारों ने इस फिल्म को ठुकरा दिया था और आखिर में ये फिल्म अमिताभ बच्चन के पास आई। फिर इसकी कामयाबी ने उन्हे हिंदी सिनेमा का एंग्री एंगमैन बना दिया। अमिताभ बच्चन की इसी फिल्म का रिमेक 2013 में बनाया गया। जिसमें राम चरण,संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा लीड में थी। इस नई रिमेक फिल्म को डायरेक्टर अपूर्व लखिया ने निर्देशित किया था। ये फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर उतना नहीं चल पाई, लेकिन इस फिल्म से जुड़ा एक बड़ा खुलासा डायरेक्टर अपूर्व लखिया ने अपने एक इंटरव्यू में किया है।

दरअसल अपूर्व लखिया ने हाल ही में सिध्दार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। अपूर्व लखिया के मुताबिक जंजीर में संजय दत्त ने प्राण वाला किरदार प्ले किया था। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी और संजय दत्त की डबिंग बाकी थी। इसी बीच 1993 के बम धमाकों के सिलसिले में कोर्ट का फैसला आ गया और दूसरे दिन संजू बाबा को गिरफ्तार करके जेल भेजने की तैयारी प्रशासन कर रहा था। ऐसे में संजू बाबा ने मुझे फोन किया और कहा कि सॉरी मैं जंजीर की डबिंग नहीं कर पाया।

इसके बाद डायरेक्टर ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि संजय दत्त ने उनसे कहा कि वो घर पर आ जाए आज रात ही सारी डबिंग पूरी कर लेता हूं। इसके बाद अपूर्व अपनी टीम के साथ संजू बाबा के घर गए और बार एरिया को खाली कराकर जंजीर की डबिंग फोन पर पूरी की। अपूर्व ने ही बताया कि संजू बाबा आजकल मुंबई में कम ही रहते हैं वो दुबई में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। फिल्म जब रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई। अपूर्व लखिया संजू बाबा के बेस्ट दोस्तों में से एक हैं।

संजय दत्त आजकल कम ही फिल्मों में नजर आते हैं। उनकी इस साल कुछ फिल्में आने वाली हैं। जिनमें लियो,घुड़चढी और द गुड महाराज शामिल है। घुड़चढ़ी में संजय दत्त के साथ रवीना टंडन भी नजर आएंगी। संजू बाबा आखिरी बार शमशेरा में नजर आए थे और उससे पहले उनकी केजीएफ 2 रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़े: Raj Khosla हिंदी सिनेमा के एक ऐसे फिल्म मेकर थे, जिन्हे फिल्म मेकिंग से तो प्यार था पर फिल्म इंडस्ट्री से थी नफरत

ताज़ा ख़बरें