Aishwarya Rai नहीं Ponniyin Selvan में नंदिनी के किरदार के लिए ये अदाकारा थी मेकर्स की पहली पसंद, इस वजह से ठुकराया था ऑफर

पीएस पार्ट वन में नंदिनी के किरदार के रूप में ऐश्वर्या राय ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी और उसी को आगे बढ़ाते हुए उसके छल और प्यार की कहानी को पीएस 2 में अगले लेवल तक दिखाया गया है। वैसे भी नंदिनी ऐश के लिए काफी अहम हैं

Anushka Shetty Rejected Ponniyin Selvan: मशहूर निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म ने करीब 500 करोड़ का कारोबार वर्ल्डवाइड स्तर पर कर ली थी। अब इस फिल्म का दूसरा हिस्सा पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2 यानि कि पीएस 2 शुक्रवार को रिलीज हो गई है। इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया गया है। दर्शकों का रिस्पॉन्स इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा मिल रहा है। इस फिल्म में चिनाय विक्रम,कार्थी,तृषा कृष्णन,जयराम रवि और ऐश्वर्या राय बच्चन ने लीड रोल निभाया है।

पीएस पार्ट वन में नंदिनी के किरदार के रूप में ऐश्वर्या राय ने अपनी एक अलग छाप छोड़ी थी और उसी को आगे बढ़ाते हुए उसके छल और प्यार की कहानी को पीएस 2 में अगले लेवल तक दिखाया गया है। वैसे भी नंदिनी ऐश के लिए काफी अहम हैं। क्योकि इससे पहले भी उन्होने हम दिल दे चुके सनम में ऐश नंदिनी का ऐतिहासिक किरदार निभा चुकी हैं। वैसे मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो जब पीएस पार्ट वन की परिकल्पना मेकर्स के मन में आई तब उन्होने नंदिनी के किरदार के लिए साउथ की एक बड़ी एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को लेने का मन बनाया था। अनुष्का शेट्टी क्योकि बाहुबली में देवसेना का किरदार निभा चुकी थी। इसलिए मेकर्स की वो पहली पसंद थी।

मेकर्स के मुताबिक वो अनुष्का शेट्टी ही थी,जो नंदिनी के किरदार के साथ न्याय कर सकती थी। अनुष्का के पास मेकर्स इस किरादर का ऑफर लेकर गए भी थे, लेकिन कहत हैं कि अनुष्का शेट्टी इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था। जब अनुष्का को ये फिल्म ऑफर की गई थी, तब सिनेमा में मीटू कंपेन आम था, पीएस पार्ट वन के एक टीम मेंबर पर भी मीटू के आरोप लगे थे। खबर है कि इसी वजह से अनुष्का ने इस किरदार के लिए मना कर दिया था।

इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये भी कहा गया था कि अनुष्का शेट्टी ने नंदिनी के किरदार के लिए मेकर्स से मोटी रकम की मांग की थी। जिसे देने में मेकर्स असमर्थ थे। इसलिए अनुष्का को इस फिल्म में लेने के बजाए दूसरे ऑप्शन की तलाश करने लगे। इसके बाद ये रोल मणिरत्नम की वजह से ऐश्वर्या राय के पास गया। क्योकि ऐश ने मणि की कई फिल्मों में काम किया था। ऐश ने इसे स्वीकार कर नंदिनी का यादगार किरदार किया।

ये भाी पढ़े: Filmfare Awards में Alia Bhatt और Rajkummar Rao बने बेस्ट एक्टर, इस वजह से The Kashmir Files को नहीं मिला अवार्ड

ताज़ा ख़बरें