Gadar 2 डायरेक्टर Anil Sharma की ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हुई हैं बुरी तरह फेल

गदर और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले अनिल शर्मा की कई फिल्मेंं बॉक्स ऑफस पर डिजास्टर साबित हुई हैं

Anil Sharma Biggest Flop Movies: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता निर्देशक अनिल शर्मा की हालिया रिलीज फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। ये फिल्म 2001 में रिलीज फिल्म गदर एक प्रेम कथा की सीक्वेल है। जिसे बनने में 22 साल लग गए और 22 सालों बाद जब गदर 2 के रूप में ये सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज हुई, तो धमाल ही हो गया। शाहरूख खान की पठान के बाद गदर 2 साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। निर्देशक अनिल शर्मा इससे काफी एक्साइटेड हैं और अब इस बात का इशारा मिल रहा है कि गदर 3 पर जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि गदर और गदर 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले अनिल शर्मा की कई फिल्मेंं बॉक्स ऑफस पर डिजास्टर साबित हुई हैं।

वैसे तो बॉलीवुड में अनिल शर्मा ने बीआर चोपड़ा के साथ बतौर सहायक निर्देशक काम करना शुरू किया था। पति पत्नी और वो,द बर्निंग ट्रेन और इंसाफ का तराजू जैसी फिल्मों में बीआर चोपड़ा को असिस्ट करने के बाद 21 साल की उम्र में राखी की लीड भूमिका से सजी पहली फिल्म श्रध्दांजलि निर्देशित किया। इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा। इसके बाद बतौर लेखक निर्माता- निर्देशक अनिल शर्मा ने फिल्म बंधन कच्चे धागों का बनाई। जिसमें फिर से राखी और शशि कपूर के साथ जीनत अमान लीड में थी। इस फिल्म को भी लोगों ने खूब सराहा। फिर अनिल शर्मा की जोड़ी 1978 में रिलीज फिल्म हुकुमत से धर्मेंद्र के साथ बनी और कई हिट फिल्में आगे चलकर धर्मेंद्र के साथ इन्होने दी। गदर 2 रिलीज होने से पहले की लगातार तीन फिल्में अनिल शर्मा की बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी। इनमें सबसे अहम 2018 में रिलीज हुई फिल्म थी।

1-जीनियस- ये फिल्म 2018 में रिलीज हुई थी। जिसमें अनिल शर्मा ने अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को बतौर लीड एक्टर लॉन्च किया था। इससे पहले उत्कर्ष को बतौर बाल कलाकार हमने गदर एक प्रेम कथा में देखा था। जिसमें उत्कर्ष ने सनी देओल के बेटे जीते का किरदार अदा किया था। जीनियस से पहले उत्कर्ष ने बाकायदा एक्टिंग का कोर्स भी किया था और वीर जैसी फिल्म में सहायक के तौर पर भी काम कर कैमरे के पीछे और सामने का अनुभव भी हासिल किया था। इसके बाद 2018 में अनिल शर्मा ने बेटे उत्कर्ष को जीनियस बनाकर इंट्रोड्यूस किया। इस फिल्म में विलेन के रूप में नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई थी।

2- सिंह साहब द ग्रेट- सनी देओल की लीड भूमिका ये फिल्म सजी थी। 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म को हालाकि अच्छे रिव्यू मिले थे। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म उतनी कामयाब साबित नहीं हुई थी। इस फिल्म में साउथ एक्टर प्रकाश राज मुख्य विलेन के तौर पर थे और सनी देओल के अपोजिट उर्वशी रौतेला हीरोइन थी।

3- वीर – अनिल शर्मा ने फिल्म अपने की कामयाबी के बाद अपनी अगली फिल्म में सलमान खान को कास्ट किया। इस फिल्म के जरिए सलमान खान और अनिल शर्मा ने जरीन खान को बतौर एक्ट्रेस साइन किया। ये जरीन खान की पहली फिल्म थी। 2010 में रिलीज ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ धमाल नहीं कर पाई।

4- अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों – अमिताभ बच्चन,अक्षय कुमार और बॉबी देओल की लीड भूमिका से सजी ये फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के संगीत को तो लोगों ने पसंद किया था लेकिन ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म समीक्षकों के उम्मीदों पर भी ये फिल्म खरी नहीं उतरी थी।

5 – महाराजा – अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में गोविंदा और मनीषा कोईराला लीड रोल में थे। ये फिल्म एक राजकुमार के संघर्ष और सुपर नेचुरल पावर पर आधारित थी। इस फिल्म को भी समीक्षकों ने अच्छे रिव्यू नहीं दिए थे। हालाकि फिल्म के लीड कलाकारों का परफॉर्मेंस अच्छा था। पर बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी अच्छा नहीं कर पाई थी।

ये भी पढ़े: Gadar 2 का आठवें दिन भी रहा जलवा, कमाए इतने करोड़ रुपए, OMG 2 का बिजनेस हुआ सुस्त

ताज़ा ख़बरें