Amrapali Dubey और Mahesh Kumar की फ़िल्म “मातृ देवो भवः” की शूटिंग यूपी में हुई शुरू

भोजपुरी फिल्म की क्वीन आम्रपाली दुबे इन दिनों यूपी में कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। इन्ही में से एक है मातृ देवो भव:, जिसकी शूटिंग यूपी के अंबेडकर नगर जिले में शुरू हो चुकी है

Amrapali Dubey & Mahesh Kumar Upcoming Movie: भोजपुरी फिल्मों में अपने सधे हुए अभिनय से अलग और बेहतरीन मुक़ाम बना चुकी सुपरहिट अभिनेत्री आम्रपाली दुबे अभिनीत फिल्म मातृ देवो भवः की शूटिंग उत्तरप्रदेश के अम्बेडकर नगर में शुरू हो गई है। बहुतायत मात्रा में बन रही भोजपुरी फिल्में और भोजपुरी भाषा अब किसी परिचय की मोहताज नहीं रह गईं हैं और आज की तारीख में अपने भव्य विस्तार और देश के हर कोने में फैले अपने दर्शकों के प्यार की बदौलत शून्य से शुरू हुई यह इंडस्ट्री आज दो हजार करोड़ सालाना का व्यवसाय कर रही है।

अपने भाषा की मिठास और अपने बहुआयामी परिवेश और रंगबिरंगे संस्कृति से लोगों को दिलों पर राज करने वाली बहुचर्चित भाषा भोजपुरी का प्रेम भारत के विभिन्न प्रदेश के लोगों को भी लुभाने लगी है । इस कारण आए आज की तारीख में अब अन्य भाषाओं में काम करने वाले कलाकार भी भोजपुरी फिल्में करने के लिए आकर्षित होने लगे हैं। उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर टांडा और बरियावन क्षेत्र में फिल्म मातृ देवो भवः की शूटिंग इनदिनों चल रही है जहाँ भोजपुरी फ़िल्म जगत की सुपरस्टार अमरपाली दुबे अपने पूरे लाव लश्कर के साथ फ़िल्म शूट करने पहुँची हुई हैं । फिल्म मातृ देवो भवः एक पति पत्नी के असीम प्रेम त्याग और बलिदान के साथ अपने परिवार के लिए मर मिटने की कहानी पर आधारित बहुत ही संवेदनात्मक प्रस्तुति है।

भोजपुरी फिल्म मातृ देवो भव में आम्रपाली दुबे के साथ डॉक्टर महेश कुमार, अनूप अरोरा मनोज टाइगर, देव सिंह, बबलू खान, संजय पांडे, हीरा यादव, रंभा साहनी, स्वीटी सिंह राजपूत, वहीं बाल कलाकार के रूप में आरव वर्मा, सायेशा नाटेकर और अगस्त्य के साथ एक गड्डी विशेष भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं । इनके अलावा भी कई अन्य दिग्गज कलाकार भी फ़िल्म में काम कर रहे हैं जिसमें अंबेडकर नगर जिला के बहुत सारे स्थानीय प्रतिभाशाली कलाकार भी काम कर रहे हैं । फिल्म मातृ देवो भवः के निर्माता निर्देशक मछिंद्र चाटे पहली बार उत्तर प्रदेश में आकर फिल्म निर्माण कर रहे हैं । उत्तरप्रदेश में आकर फ़िल्म करने के अपने अनुभव से निर्माता निर्देशक काफी रोमांचित हैं।

देवयानी मूवीज़ के बैनर तले बन रही फ़िल्म मातृ देवो भवः की कहानी सभा वर्मा की है जिसके कैमरामैन फिरोज खान है फिल्म के प्रोडक्शन सागर शेलखे देख रहे हैं । वहीं फ़िल्म को संगीत से सजाया है साजन मिश्रा ने, फाइट मास्टर हीरा यादव, नृत्य निर्देशन करेंगे आकाश शेट्टी। यह जानकारी फ़िल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने दिया ।

ये भी पढे: Akshara Singh और Aryan Babu की आवाज़ में गाया भक्ति वीडियो सॉन्ग “देवर साथे दर्शन माई के” हुआ रिलीज

Latest Posts

ये भी पढ़ें