Amol Palekar ने बताया कि वो Rajesh Khanna, Amitabh Bachchan और Dharmendra जैसे एक्टर्स से क्यों अलग थे?

बॉलीवुड में 70 के दशक में छोटे बजट की बेहतरीन फिल्में देने वाले अभिनेता अमोल पालेकर ने बताया है कि वे कैसे अमिताभ, धर्मेन्द्र और राजेश खन्ना से अलग थे।

Amol Palekar  Rajesh Khanna Amitabh Bachchan Dharmendra: बॉलीवुड में 70 के दशक में सुपरस्टार रहे अमोल पालेकर जिन्होंने छोटे बजट की बेहतरीन फिल्में दी है। उन्होंने ‘रंजनीगंधा’, ‘छोटी सी बात’ और ‘गोलामाल’ जैसी मजेदार और रोमाचंक फिल्में दी है। बॉलीवुड के 70 के दशक में जहां राजेश खन्ना, धर्मेन्द्र, जितेन्द्र और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सुपरस्टार्स का जलवा था, इस दौरान अमोल ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई थी।

लेकिन वे इतने बड़े सुपरस्टार्स के बीच कैसे टिके रहे इस बात का राज खुद अभिनेता अमोल पालेकर ने बताया है। अमोल ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल को दिए इंटरव्यू में बताया कि वे कैसे राजेश खन्ना, धर्मेन्द्र, जितेन्द्र और अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार्स के होते हुए भी बॉलीवुड में अपना एक अलग नाम बना पाए। अमोल ने बताया कि उनके अंदर क्या ऐसी चीज थी, जो इन बॉलीवुड सुपस्टार्स उन्हें अलग करती थी। 

अमोल ने इसपर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मेरे समय में धर्मेन्द्र जी की इमेज एक हीमैन की तरह थी, राजेश खन्ना की एक रोमेंटिक हीरो, जितेन्द्र की डासिंग हीरो और अमिताभ बच्चन की एंग्रीयंगमैन वाली इमेज थी। लेकिन मैं इन सबसे अलग था, मेरी बिल्कुल भी एक तरह की इमेज नहीं थी।’’

इसी पर बात करते हुए उन्होंने ने कहा कि, ‘’मैंने भी रोमेंटिक फिल्में की थीं, लेकिन मेरी रोमेंंटिक फिल्मों में मेरा किरदार एक तरह का नहीं होता था। मैंने जितने भी रोमेंटिक किरदार किए है, वे बिल्कुल अलग हुआ करते थे। जैसै मेरी फिल्म ‘रंजनीगंधा’ में मेरा किरदार बहुत ज्यादा बात करने वाला था। यह किरदार बस दिनभर उसकी जिंदगी में आज क्या हुआ उसके बारे में अपनी प्रेमिका को बताता रहता। वे यह भूल जाता था कि जिस लड़की से वह प्यार करता, उस प्यार का इजहार भी उसे करना है।’’ 

इसी तरह ‘छोटी सी बात’ में मेरा किरदार रोमेंटिक हीरो वाला था, लेकिन यह किरदार बहुत शांत था। यह वाला किरदार अपनी प्रेमिका से बात करने से भी घबराता था। तो जब आडियंस ने मेरे इन किरदारों को देखा तो वे लोग मुझसे कनेक्ट हो पाए, क्योंकि उन्हें लगा कि यह तो हमारे जैसा एक मिडिल क्लास आदमी है। इसलिए मेरी इमेज धर्मेन्द्र, जितेन्द्र, राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन से बिल्कुल अलग थी।

ये भी पढ़ें: अपने घमंड के कारण Amol Palekar ने Basu Chatterjee के साथ पहली फिल्म को करने से कर दिया था मना, लेकिन फिर इस जोड़ी…

ताज़ा ख़बरें