Amitabh Bachchan को 15 सालों तक मीडिया ने नहीं दिया कवरेज, लेकिन फिर फिल्म Coolie के जानलेवा एक्सीडेंट ने सब कुछ बदल दिया

मीडिया संस्थानों का मानना था कि मीडिया पर इमरजेंसी के दौरान लगी पाबंदी के लिए अमिताभ बच्चन ही जिम्मेदार थे। इसलिए मीडिया ने पहले अमिताभ बच्चन का बहिष्कार किया था

Amitabh Bachchan Faced Media Ban For 15 Years: फिल्म अभिनेता अक्सर ग्लेमर और मीडिया के कैमरों की चकाचौंध के बीच लाइफ गुजरते हैं। पर बात जब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की होती है। तो करियर के शुरूआती दौर में जहां उन्हे कई फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा था। वहीं जब उनके किस्मत के सितारे बुलंदी पर पहुंचे, तो मीडिया के बिग बी को कवरेज करना बंद कर दिया था। मीडिया संस्थानों का मानना था कि मीडिया पर इमरजेंसी के दौरान लगी पाबंदी के लिए अमिताभ बच्चन ही जिम्मेदार थे। इसलिए मीडिया ने पहले अमिताभ बच्चन का बहिष्कार किया और बात में अमिताभ बच्चन ने भी मीडिया पर पाबंदी लगा दी थी।

इस बारे में साल 2017 में सदी के महानायक ने अपने ब्लॉक पर मीडिया पाबंदी का दर्द साझा किया था और इसके पीछे की सारी कहानी बयां की थी। 70 के दशक में बिग बी का करियर उफान पर था। इसी दौर में कई फिल्में सुपरहिट रही थी लेकिन बावजूद इसके मीडिया ने सदी के महानायक को कवरेज नहीं दी थी। इस बारे में बताते हुए अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि फिल्म दीवार इमरजेंसी के दौरान रिलीज हुई थी और जबरदस्त हिट रही थी। इसी दौरान संजीव कुमार की आंधी फिल्म भी रिलीज हुई थी। पर मुझे मीडिया के दबाव चलते बेहतरीन अभिनय के लिए पुरस्कार नहीं मिला बल्कि संजीव कुमार को फिल्म आंधी के लिए पुरस्कृत किया गया।

मजेदार बात ये है कि ये पुरस्कार देने के लिए मुझे ही बुलाया गया था। मेरे कुछ दोस्तों ने मुझे बताया कि ऐसा करने के पीछे वो मेरी बेइज्जती करना चाहते हैं। फिर भी मैं गया और संजीव कुमार को सम्मानित किया। मुझे इस बात का संतोष था कि जब दिलीप कुमार को फिल्म गंगा जमुना के लिए कोई पुरस्कार नहीं मिला तो मैं किस खेत की मूली हूं। सदी के महानायक ने आगे लिखा था कि ये सिलसिला 15 सालों तक चलता रहा। मैं मीडिया ने मुझ पर पाबंदी लगाई। फिर मैंने भी अपने किसी भी फिल्म या इवेंट में आने से मीडिया को रोक दिया। आलम ये था कि जैसे ही मीडिया के फोटोग्राफर मुझे देखते थे कैंमरा बंद करके रख देते थे।

बिग बी ने कहा कि फिर वो फिल्म कुली के एक्सीडेंट के बाद जब रिकवर हुए तो इन्ही मीडिया संस्थानों जो कि उन्हे बैन किया हुआ था, एक ने मेरे बारे में एक सहानुभूति आर्टिकल छापा। जिसे देखकर मैं हैरान हो गया। फिर ठीक हो जाने के बाद मैंने उस संपादक से मुलाकात की और कहा कि आपने जब मुझ पर पाबंदी लगा रखी है तो फिर ये आर्टिकल क्यों छापा। फिर उस संपादक ने मुझसे जो कहा, उसे सुन मैं इमोशनल हो गया। उसने कहा कि हम लोग आपको कामयाब नहीं देखना चाहते थे, लेकिन ये नहीं चाहते थे कि आप मर जाएं। इसलिए जब आप रिकवर हो गए,तो ये आर्टिकल लिखा। इसके बाद से कहते हैं अमिताभ बच्चन और मीडिया के बीच सबकुछ सामान्य हो गया।

ये भी पढ़े: Monica Bedi की लापरवाही की वजह से Salman Khan के अपोजिट फिल्म Karan Arjun में नहीं मिला था काम करने का मौका

ताज़ा ख़बरें