Alia Bhatt ने पहली बार Nepotism पर ट्रोलर्स की बोलती बंद की, कहा हां.. ये आसान था पर सिर्फ….

आलिया भट्ट ने नेपोटिज्म के इस आरोप पर पहली बार खुलकर बोला है। आलिया ने कहा कि ये बात सही है कि स्टारकिड्स के लिए चीजे़ आसान होती हैं

Alia Bhatt Reacts On Nepotism First Time: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट शोहरत के जिस मुकाम पर आज हैं, वहां पर पहुंचने के लिए उन्होने बहुत मेहनत की है। आलिया भले ही एक फिल्मी खानदान से ताल्लुक रखती हैं लेकिन उनके पिता महेश भट्ट ने उन्हे लॉन्च नहीं किया है। बल्कि उन्होने करण जौहर की एक फिल्म के लिए ऑडिशन दिया और फिर उसमें फिट होने के बाद ही उन्हे फिल्म मिली थी। वैसे आलिया भट्ट और दूसरे स्टारकिड्स पर हमेशा नेपोटिपज्म यानि की भाई भतीजावाद का आरोप लगता रहा है। आरोप में ये कहा जाता रहा है कि स्टारकिड्स के लिए फिल्मों में प्रवेश करना काफी आसान होता है। जबकि किसी बाहर के शख्स को यहां जगह बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।

अब आलिया भट्ट ने नेपोटिज्म के इस आरोप पर पहली बार खुलकर बोला है। आलिया ने कहा कि ये बात सही है कि स्टारकिड्स के लिए चीजे़ आसान होती हैं। वे बड़ी ही आसानी के साथ यहां ब्रेक पा जाते हैं। लेकिन ब्रेक मिलने के बाद यहां पर टिके रहना आसानी नहीं होता। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं और मैं अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ही मेहनत कर रही हूं। मैंने अपनी मेहनत के दम पर ही आज ये मुकाम हासिल किया है।

आलिया ने कहा कि दूसरों के लिए यहां के सपने देखना थोड़ा सा मुश्किल होता है। मैं उनके सपनों की कद्र करती हूं, क्योकि हर कोई अपने अच्छे भविष्य के लिए सपना देखता है और मैं भी सपने देखती हूं और उसको साकार करने के लिए सर झुका कर कड़ी मेहनत पिछले कई सालों से करती जा रही हूं। अपने मेहनत से ही आप सफलता पा सकते हैं। मेहनत करिए बाकी का ऊपर वाले पर छोड़ दीजिए।

आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने अपने फिल्म करियर की शुरूआत करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से की थी जिसमें उनके साथ दो नये एक्टर सिध्दार्थ मल्होत्रा और वरूण धवन थे। आलिया को इस रोल के लिए 500 लड़कियों की ऑडिशन के बाद चुना गया था। इस रोल को पाने के लिए आलिया ने अपना वजह 16 किलो कम किए थे। ये फिल्म कामयाब रही और फिर आलिया ने अपने मेहनत के दम पर आज ये मुकाम हासिल किया है। उनकी आने वाली फिल्मों में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी,जी ले जरा और हॉलीवुड की एक फिल्म भी है।

ये भी पढ़े: Time Magazine के कवर पर छाई Deepika Padukone, यूजर बोला अब तो The Kerala Story को प्रमोट कर दीजिए

ताज़ा ख़बरें