Akshay Kumar ने ली Selfiee के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी, बोले 100 फीसदी मेरी ग़लती

अभिनेता अक्षय कुमार ने अब सेल्फी के फ्लॉप होने पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। अक्षय कुमार का कहना है कि फिल्मों का बॉक्स-ऑफिस पर न चल पाना पूरी तरह से उनकी गलती है

Akshay Kumar On Selfiee: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की हालिया फिल्म ‘सेल्फी’ फ्लॉप हो गई है। लगातार कई फ्लॉप फिल्में देने वाले अक्षय कुमार इससे निराश हैं। इससे पहले फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म के औसत रहने की उम्मीद जताई थी लेकिन हुआ इसका उलटा अक्षय कुमार की ये फिल्म भी फ्लॉप हो गई। इस बार सेल्फी को अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी भी बचा नहीं पाए। अभिनेता अक्षय कुमार ने अब सेल्फी के फ्लॉप होने पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है। अक्षय कुमार का कहना है कि फिल्मों का बॉक्स-ऑफिस पर न चल पाना पूरी तरह से उनकी गलती है और किसी विशेष फिल्म को पसंद नहीं करने के लिए दर्शकों को दोष नहीं देना चाहिए।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार खिलाड़ी कुमार ये भी कहा कि उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में इसी तरह की समस्या का सामना किया था, जब उनकी 16 फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर लगातार फ्लॉप हुई थीं। अभिनेता अक्षय कुमार ने ये भी कहा कि ऐसा मेरे साथ पहली बार नहीं हो रहा है। मेरे करियर में मैंने एक समय में लगातार 16 बार फ्लॉप फिल्में दी हैं। एक समय था जब मेरी लगातार आठ फिल्में थीं, जो नहीं चलीं। अब मेरे पास लगातार तीन-चार फिल्में हैं जो नहीं चलीं। फिल्म का न चलना अपनी ही गलती के कारण होता है। दर्शक बदल गए हैं, आपको बदलने की जरूरत है।

एक्टर अक्षय कुमार ने कहा कि यह बहुत अच्छा अलार्म है,आपके बदलने का समय है। ऐसे में मैं कोशिश कर रहा हूं और वही कर सकता हूं और वो सभी को बताना चाहते हैं कि जब फिल्में नहीं चलती हैं तो दर्शकों को दोष नहीं देना चाहिए। फिल्म का न चलना 100 फीसदी मेरी गलती है। अभिनेता ने हालाकि अपनी सफाई पेश कर दी है लेकिन फिल्मों को सेलेक्ट करने से पहले क्या ये नहीं सोचना चाहिए कि अमुक फिल्म उनपर या उनके किरदार पर फिट बैठेगी या नहीं। बहरहाल अब ये सोचना एक्टर का काम है। गलतियों से ही सीख मिलती है। वो सकता है कि अक्षय भी अपनी गलतियों से सीख लेकर इस पर जीत हासिल कर ले।

ये भी पढ़े: Shah Rukh Khan की Show Hosting Skill पर Arbaaz Khan ने उठाए सवाल, कहा TV पर फेक लगते हैं SRK

ताज़ा ख़बरें