Bachchhan Paandey Trailer Release: बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानी अक्षय कुमार एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी में लग गए है। काफी समय से चर्चाओं में रहने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्म के ट्रेलर ने ही लोगो के बीच काफी उत्त्साह भर दिया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी नजर आएँगे।
इस फिल्म के ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा ”धूम धड़ाका रंग पटाका, आओ बना लो टोली, इस बार बच्चन पांडे ला रहे है, होली पे गोली।
एक तरफ जहा अक्षय कुमार अपने किरदार से भौकाल मचाने वाले है तो वही फिल्म डायरेक्टर का किरदार निभा रही कृति ने भी ‘बच्चन पांडे’ में अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। हाउसफुल 4 के बाद, कृति और अक्षय इस फिल्म में फिर से एक साथ दिखाई देंगे और दोनों केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आएगी। ट्रेलर में प्रतीक बब्बर, संजय मिश्रा, पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स को भी देखा जा रहा है वहीं जैकलीन फर्नांडिस इस फिल्म में भी ग्लैमर का तड़का लगाएंगी जो बच्चन पांडे गर्लफ्रेंड की भूमिका में है
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, अक्षय कुमार की मुख्य भूमिका वाली ‘बच्चन पांडे’ में दर्शकों को उम्दा विसुअल्स, बेहतरीन एक्शन कोरियोग्राफी, एक अनकन्वेंशनल बैकग्राउंड स्कोर और पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, अरशद वारसी और जैकलीन फर्नांडीज के साथ एक दमदार स्टारकास्ट नज़र आएगी। ‘एंटरटेनमेंट’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘हाउसफुल 4’ के बाद साजिद नाडियाडवाला की ‘बच्चन पांडे’ फरहाद सामजी के साथ अक्षय कुमार का चौथा सहयोग है। एक हसी और गोली से भरी होली के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि फिल्म 18 मार्च, 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।