Akshay Kumar की Aan: Men at Work के 19 साल हुए पूरे, जानें इस फिल्म से जुड़े कुछ अनकहे किस्से

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म आन: मेन एट वर्क को आज 19 साल पूरे हो ग

Akshay Kumar Aan completes 19 years know some untold facts: अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनीश शेट्टी, शत्रुघ्न सिन्हा और इरफान खान जैसी बड़ी स्टारकास्ट से भरी हुई फिल्म ‘आन: मेन एट वर्क’ को आज 19 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को आज है कि दिन 04 जून 2004 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित किया गया था और फिल्म को प्रोड्यूस फिरोज  नाडियाडवाला द्वारा किया गया था। यह फिल्म दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आई थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन यह फिल्म आज भी एक कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है। तो आज आपको इसी फिल्म से जुड़े कुछ मजेदार किस्से बतायेगे, जो शायद आपको न पता हो।

आन से जुड़े कुछ मजेदार फैक्ट्स:

1.इंसपेक्टर विक्रम सिंह के लिए पहली चॉइस शत्रुघ्न सिन्हा नहीं थे: सीनियर इंसपेक्टर विक्रम सिंह के किरदार के लिए पहली चॉइस शत्रुघ्न सिन्हा नहीं थे। इस किरदार के लिए पहले अमिताभ बच्चन को अप्रोच किया गया था, लेकिन कुछ कारणवश वे इस फिल्म को कर नहीं पाए।

2. लारा दत्ता का सिर्फ 5 मिनट का रोल: इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट लारा दत्ता का सिर्फ 5 मिनट का स्कीन टाइम था। इसके अलावा लारा इस फिल्म के लिए पहली चॉइस नहीं थी। लारा के किरदार के लिए पहले नेहा धूपिया को चुना गया था। लेकिन नेहा इस फिल्म को नहीं कर पाईं थी।

3.इरफान खान की एक्टिंग देखकर अक्षय कुमार चौंक गए थे: अक्षय कुमार और इरफान ने पहली बार इस फिल्म में साथ में काम किया था। इस फिल्म में इरफान खान ने गैंगस्टर का किरदार निभाया था। जब अक्षय ने इस फिल्म में एक्टिंग देखी, तो वे चक्कर में पड़ गए थे। अक्षय ने कहा था कि यह किस प्रकार की एक्टिंग है, जो इतनी नेचुरल है।

4.सुनील शेट्टी का किरदार असल जिंदगी पर आधारित था: इस फिल्म में  सुनील शेट्टी का किरदार असल में मुंबई पुलिस के उप-निरीक्षक दया नायक पर आधारित था। नायक एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं, जिन्होंने कई अपराधियों का सफाया एनकाउंटर में किया था। 

ये भी पढ़ें: Akshay Kumar की Rowdy Rathore के 11 साल हुए पूरे, जानें Rowdy Rathore 2 की घोषणा में क्यों हो रही है देरी?

ताज़ा ख़बरें