Gadar 2 के बाद Sunny Deol  इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले हैं

सनी की गदर 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, ट्रेलर जबरदस्त है। इस फिल्म ट्रेलर को देखकर लगता है कि फिल्म एक बड़ी हिट साबित होने वाली हैं।

After Gadar 2 Sunny Deol  upcoming films will rock box office: सनी देओल की आगामी फिल्म गदर-2 का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का ट्रेलर धांसू हैं। फिल्म में सनी का एक्शन अवतार काफी जबरदस्त लग रहा है। फैंस को भी यह ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है। इस ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ सकती हैं। लेकिन गदर-2 के अलावा भी सनी आने वाली कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो बॉक्स ऑफिस तहलका मचा सकती हैं। 

सनी की आने वाली जबरदस्त फिल्में:

1.बाप: यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है। इस फिल्म मे सनी देओल के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म में सनी, अर्जुन का किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। यह एक एक्शन फिल्म हैं। इस फिल्म में सनी देओल का रोल सबसे पॉवरफुल है। इस फिल्म की शूटिंग काफी हद तक पूरी हो चुकी हैं। इस फिल्म को विवेक चौहान द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म को एहमद खान और जी स्टूडियोज द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक तय नहीं की गई है। 

2.सूर्या: यह एक फैमिली  एक्शन-ड्रामा फिल्म हैं। इस फिल्म में सनी देओल काफी सीरियस किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। इस फिल्म को मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिभाशाली डायरेक्टर एम. पद्मकुमार द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। इस फिल्म की भी कुछ हिस्से की शूटिंग बची है। यह फिल्म अगले सात के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जायेगी। 

3.लाहौर 1947: इस फिल्म की घोषणा राजकुमार संतोषी ने इसी साल की शुरुआत में की थी। वे इस फिल्म से लगभग 30 साल बाद सनी के साथ काम करेंगे। यह एक पीरियड फिल्म होगी, जिसमें आजादी से पहले का समय दिखाया जायेगा। इस फिल्म को लेकर राजकुमार संतोषी जल्द ही आधिकारिक घोषणा करेंगे। इस फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की उम्मीद हैं। 

4.अपने 2: इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं। लेकिन खबरों की मानें तो इस फिल्म में देओल परिवार साथ में नजर आयेगा। फिल्म में सनी के बेटे करण दैओल नजर आयेंगे। इसके अलावा फिल्म में सनी देओल, धर्मेन्द्र और बॉबी देओल भी नजर आयेंगे। इस फिल्म को गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ही डायरेक्ट करेंगे। इस फिल्म को लेकर जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जायेगी। 

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में Mera Gaon Mera Desh समेत डकैतों पर बनी पांच बेहतरीन फिल्में 

Latest Posts

ये भी पढ़ें