Aditya Singh Rajput Sad Demise: मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर और अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत की अचानक मौत ने सभी को फिर से सदमें में डाल दिया है। जानकारी के मुताबिक आदित्य की लाश कल उनके अंधेरी स्थिति घर से बरामद हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली खबर के मुताबिक आदित्य सिंह राजपूत अपने घर के बाथरूम में गिर गए थे। जिसकी आवाज सुनकर नौकर गया तो देखा कि आदित्य नीचे गिरे हुए थे। फिर उसने वॉचमैन की मदद से आदित्य को बिस्तर पर लेटाया और एक डॉक्टर के कहने पर आदित्य सिंह को जोगेश्वरी के ट्रॉमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया।
आदित्य सिंह राजपूत के मौत की खबर बाहर आते ही इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई। हर कोई आदित्य की मौत की खबर सुनकर हैैरान था। 26 साल की उम्र में आदित्य सिंह कैसे इस दुनिया को छोड़कर चला गया। कुछ रिपोर्ट्स ये भी बता रही हैं कि आदित्य की मौत ड्रग्स के ओवरडोज से हुई है। बहरहाल इसका खुलासा अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही होगा। आदित्य सिंह राजपूत ने अपना आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट इंस्टाग्राम पर सनडे को किया था। जिसमें वो दोस्तों के साथ एंज्वॉय कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट ये भी बता रही है कि उन्होने अपना आखिरी मेसेज स्वीटी वालिया को भेजा था। जब स्वीटी को चोट लगी थी तो आदित्य ने वाइस मेसेज भेजकर स्वीटी का धीरज बंधाया था।
आदित्य सिंह की नौकरानी ने बताया है कि आदित्य की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी, उन्हे जुखाम खांसी के अलावा उल्टियां भी हो रही थी। उन्होने खाने के लिए खिचड़ी का ऑर्डर दिया था। नौकर ने जब आदित्य के बाथरूम में गिरने की आवाज़ सुनी, तो वो दौड़ा गया और देखा कि आदित्य को चोट लगी है। इसके अलावा वॉचमैन ने पुलिस को बताया कि जब वो बाथरूम में गया तो देखा कि बाथरूम के कुछ टाइल्स टूटे हुए थे। बहरहाल पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है। लेकिन सभी की निगाहें अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर हैं। इसी के आधार पर जांच को सही दिशा मिलेगी।
आदित्य सिंह राजपूत के करियर की बात करें, मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी और फिर मैंने गांधी को नहीं मारा के अलावा क्रांतिवीर जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे। टीवी की बात करें तो यहां उन्होने लव,आशिकी,कोड रेड,स्पिलट्सविला 9 और आवाज़ सीजन 9 जैसे शोज में काम किया और करीब 300 विज्ञापन में वो नजर आए थे।