ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी में गिरफ्तार Adil Khan Durrani को मिली Judicial Custody

आदिल खान दुर्रानी को आज अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया। जहां राखी सावंत के वकील फाल्गुनी ने आदिल खान की रिमांड कोर्ट से मांगी थी लेकिन कोर्ट ने आदिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

Adil khan Durrani Judicial Custody: पिछले कई दिनों से राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी के बीच शादी को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जैसा कि आप जानते हैं कि मुंबई की ओशिवरा पुलिस ने राखी सावंत की शिकायत के बाद पति आदिल खान दुर्रानी को गिरफ्तार किया था। दुर्रानी को आज अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया। जहां राखी सावंत के वकील फाल्गुनी ने आदिल खान की रिमांड कोर्ट से मांगी थी लेकिन कोर्ट ने आदिल को 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

आदिल खान के खिलाफ 406 और 420 की धाराएं पुलिस की तरफ से लगाई गई हैं। न्यायिक हिरासत मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में राखी की वकील फाल्गुनी ने कहा कि अगर अब आदिल खान की तरफ से सेशन्स कोर्ट में जमानत की अर्जी दी जाती है तो हम उसका विरोध करेंगे। तो वहीं आदिल खान के वकील ने कहा कि उनका क्लाइंट निर्दोष है। वकील ने उल्टा राखी सावंत पर आदिल को मारने का आरोप कोर्ट में लगाया है।

वहीं राखी सावंत की वकील फाल्गुनी ने अदालत में आदिल के खिलाप सबूत रखे और आदिल पर धोखाधड़ी, चोरी, ब्लैकमेलिंग और अननेचुरल सेक्स का आरोप लगाया। इससे पहले राखी ने आदिल पर आरोप लगाया था कि आदिल ने उससे रिश्ता तोड़कर दूसरी लड़की के साथ रहना शुरू कर दिया है। उसने मुझे धोखा दिया है। जबकि राखी के भाई ने भी मीडिया से बातचीत में बताया कि आदिल ने पूरी प्लानिंग के तहत इस मामले में काम किया है। वो राखी को मार पीटकर धमकाता था ताकि राखी के पैसों से वो ऐश कर सके।

भाई ने ये भी कहा कि आदिल खान, जिनको राखी बार बार बचाने की कोशिश करती रही, लेकिन आदिल खान राखी को समझ ही नहीं पाया और उसे परेशान करता रहा। उसने कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद की है। राखी ड्रामा क्वीन नहीं बल्कि भारत की बेटी है। पूरा देश राखी के साथ है। उसे पुलिस और कोर्ट से इंसाफ जरूर मिलेगा।

ये भी पढ़े: SRK ने  Pathaan की सफलता को लेकर फैंस से कहा, दोबारा मौका देने के लिए धन्यवाद 

ताज़ा ख़बरें