Akshay Kumar: खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने पूरा किया बॉलीवुड में 30 सालों का सफ़र

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पूरे किए अपने 30 साल। बैक टू बैक फिल्मों से ऑडियंस का किया मनोरंजन

खिलाड़ियों के खिलाड़ी, कहे जाने वाले अक्षय (Akshay) ने बॉलीवुड में 30 सालों का सफ़र तय कर चुके है। पर यह सफ़र अभी भी जारी है। कभी-कभी गलत ट्रेन भी सही जगह पहुंचा देती है। इसका जीता जागता उदाहरण अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हैं। जिस वक्त यह खिलाड़ी बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहा था तभी उनके साथ एक अजीब सा वाकया हुआ।

दरअसल अक्षय को मॉडलिंग शूट के लिए अगली सुबह फ्लाइट पकड़कर शूट के लिए निकालना था। फ्लाइट की टाइमिंग सुबह 6:00 AM की थी। लेकिन अक्षय को लगा कि फ्लाइट शाम को 6:00 PM की है। और अगली सुबह जब वो एक्सरसाइज कर रहे थे तभी मेकर्स का फोन आया और वो अक्षय का ज़वाब सुनते ही भड़क गए। फ़ोन पर खरी खोटी सुनाने के बाद उन्होंने आख़िर में अक्षय का फोन ही काट दिया। ज़ाहिर है अक्षय के हांथो से काम चला गया था और वो इस ग़लती का ज़िम्मेदार ख़ुद को ही ठहरा रहे थे, जो कि सच भी था।

उसी शाम परेशान और हताश अक्षय ग़लती से एक स्टूडियो में जा पहुंचे और इत्तेफाक से वहां उनकी मुलाक़ात प्रमोद चक्रवर्ती (Pramod Chakraborty) से हुई। अक्षय के लुक को देखते ही प्रमोद ने पहली ही मीटिंग में उनको फिल्मों में काम करने का ऑफर दे डाला। फिर क्या था, अक्षय ने बिना सोचे समझे ‘हां’ कर दी और फिर प्रमोद ने अक्षय के सामने एक कॉन्ट्रैक्ट रख दिया। जिसपर साइन करने का मतलब था कि आने वाले समय में प्रमोद, अक्षय के साथ तीन फिल्में बनाएंगे। अक्षय ने यहां भी बिना सोचे समझे साइन कर दिए। अक्षय बताते हैं कि जिस वक्त मैंने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया इत्तेफाक से उस वक्त ऑफिस की घड़ी पर जब मेरी नज़र पड़ी तो शाम के 6 बज रहे थे।

इस घटना के बाद अक्षय की गाड़ी चल निकली। और कुछ दिनों में ही वह लोगों के दिलों पर राज करने लगे।
हालांकि कुछ सालों बाद ही एक समय ऐसा भी आया जब अक्षय की लगातार 10 से भी ज्यादा फिल्में फ्लॉप रही। बॉलीवुड का कोई दूसरा सितारा होता तो शायद वह हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाता लेकीन अक्षय के डेडीकेशन और पंक्चुअलिटी की वजह से उन्हें लगातार फिल्मे ऑफर होती रही। ऐसे में इतनी फ्लॉप फिल्मों के बाद भी अक्षय ने एक बार फिर से हेरा फेरी और भुल भुलैया जैसे फिल्मों से वापसी की।

ये अक्षय की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है कि 54 सालों का होने के बावजूद भी आज तक फिट हैं। अक्षय बताते हैं कि आज तक शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब उन्होंने उगते हुए सूरज को न देखा हो। ये अक्षय की फिटनेस ही है जिसकी वजह से दूसरे बडे़ स्टार्स की साल में जहां एक या दो फिल्में आती हैं। वहीं अक्षय की हर साल में 3 से 4 फिल्में आती हैं। हम तो यही कहेंगे कि आने वाले 30 नहीं बल्कि 130 सालों तक अक्षय इसी तरह फिट रहकर हमें एंटरटेन करते रहें।

ये भी पढ़े: Latest: ब्रेकअप की खबरो के बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी एक साथ पहुंचे पार्टी में, लेकिन पपराजी को एक साथ पोज़ देने से…

ताज़ा ख़बरें