Drugs Case में गिरफ़्तारी के बाद Ajaz Khan को ले जाया गया मेडिकल टेस्ट के लिए, हाथ जोड़े आए नजर

ड्रग्स केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद एक्टर एजाज खान का नाम सामने आया था। लंबी पूछताछ के बाद आज एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Actor Ajaz Khan detained for questioning by NCB: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से देश में पिछले कई महीनों से मुंबई की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की पूरी टीम जांच पड़ताल में लगी हैं। इस जांच के बीच बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे भी सामने आए। वही अब हालही में बॉलीवुड के एक और एक्टर का नाम ड्रग्स मामलें में सामने आया हैं। जी हां..ड्रग्स मामलें से अब एजाज खान (Ajaz Khan) का नाम सामने आया हैं। बता दे, एजाज खान का नाम अक्सर किसी न किसी विवादों के साथ जुड़ता रहता हैं।

ड्रग्स केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद एक्टर एजाज खान का नाम सामने आया था। लंबी पूछताछ के बाद आज एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। एजाज खान को आज मुंबई की किला कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां NCB उसकी रिमांड लेने की कोशिश करेगी। कोर्ट में पेशी से पहले एनसीबी एक्टर को मेडिकल के लिए लेकर पहुंचीं।

हालही में मुंबई NCB के जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने एजाज खान की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि सादाब और शाहरुख से पूछताछ के दौरान एजाज खान के इसी गैंग से जुड़े होने का सबूत मिला, जिसके आधार पर वह राजस्थान से जैसे ही मुम्बई एयरपोर्ट पर उतरा, उसे डिटेन कर लिया गया। छापेमारी में बड़ी मात्रा में ड्रग्स एजाज खान से बरामद हुई है और इसी आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़े: Gully Boy के बाद फिर साथ आ रहे हैं Ranveer Singh और Alia Bhatt

Actor Ajaz Khan detained for questioning by NCB

सबसे अहम बात यह है कि जिस वक्त एजाज खान से पूछताछ चल रही थी, उस वक़्त फारुख बटाटा को भी NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया था। फारुख को आज भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है, क्योंकि एजाज खान इसी गैंग से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, NCB ने दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ किया। जानकारी के मुताबिक, ड्रग्स तस्करी से जो भी पैसा आता था, उसे फारुख बटाटा अन्य बिजनेस में इन्वेस्ट करता था। हलाकि अब एनसीबी पता कर रही है, ये पैसे कहां इन्वेस्ट किए गए हैं। आपको बताते चले एक साल पहले भी ड्रग्स तस्करी मामले में नवी मुम्बई पुलिस ने एजाज खान को गिरफ्तार किया था।

ताज़ा ख़बरें