किस्सा Kiss का, जानिए Aamir Khan ने सिनेमा स्क्रीन पर सबसे पहले किस फिल्म में किया था Kiss

आमिर खान का राजा हिंदुस्तानी में करिश्मा कपूर को किया किस सबसे ज्यादा मशहूर हुआ था। इसके बाद आमिर ने रंग दे बसंती के अलावा 3 इडियट्स में करीना कपूर को किस करके सुर्खियां बटोरी

Aamir Khan Birthday: बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान आज अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। वो 58 साल के हो चुके हैं। अपने 5 दशक के फिल्मी करियर में आमिर खान ने करीब 50 फिल्मों में अभिनय किया है। आमिर खान के एक्टिंग करियर की शुरूआत 8 साल की उम्र से ही गई थी। जब उन्होने फिल्म यादों की बारात में बतौर बाल कलाकार काम किया था। हालाकि आमिर खान के पिता नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में आए, लेकिन चाचा नासिर हुसैन ने आमिर खान के अंदर छुपी अभिनय की प्रतिभा को पहचाना और अपनी फिल्म के जरिए ब्रेक दिया। कयामत से कयामत तक की कामयाबी के बाद आमिर खान ने कई फ्लॉप फिल्में भी दी हैं, लेकिन 90 के दशक में उन्होने कई कामयाब फिल्में दी और हिंदी सिनेमा के सबसे कामयाब अभिनेता बन गए।

आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म लाल सिंह चढ्ढा है, जो बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई। वैसे बात अगर आमिर खान के निजी जिंदगी की करें, तो कई बार उन्होने अपनी लाइफ में उतार चढ़ाव देखा है। एक्टर की फिल्मी लाइफ में भी कुछ ऐसा ही है। उनके कई किस्से मशहूर हैं। मसलन 17 साल उम्र में लड़की ने इनकार किया तो सिर मुंडवा लिया। गुलाम की शूटिंग के वक्त कई दिनों तक नहाए नहीं, हीरोइन्स के हाथ पर थूकना,खून से लव लेटर लिखा और अपनी फिल्म के प्रचार के लिए खुद ही ऑटो पर पोस्टर चिपकाना वगैरह वगैरह, लेकिन जब फिल्मी परदे पर हीरोइन को किस करने या उससे फ्लर्ट करने की बारी आती है, तो यहां भी आमिर खान बाजी मार ले जाते हैं।

फिल्म कयामत से कयामत तक में आमिर ने जुही चावला को किस किया था। इसके बाद ये सिलसिला चलता रहा।जूही चावला को आमिर ने कई फिल्मों में किस किया। आमिर खान का राजा हिंदुस्तानी में करिश्मा कपूर को किया किस सबसे ज्यादा मशहूर हुआ था। इसके बाद आमिर ने रंग दे बसंती के अलावा 3 इडियट्स में करीना कपूर को किस करके सुर्खियां बटोरी। सिनेमा परदे पर आज आमिर खान भले ही कामयाबी की बुलंदी हासिल की हो लेकिन एक समय ऐसा भी था जब आमिर खान फिल्मों में काम पाने के लिए संर्घष कर रहे थे।

बात 1984 की है, जब आमिर खान को केतन मेहता की फिल्म मिली होली। होली में आमिर खान और किटू गिडवाणी के अलावा आशुतोष गोवारिकर ने भी काम किया था। होली के एक सीन में आमिर खान कीटू गिडवाणी को किस करते हैं और ये शायद आमिर खान की फिल्मी लाइफ का पहला किस था। इसके अलावा आमिर खान का एक किस्सा और मशहूर है कि वो कभी किसी पुरस्कार समारोह में नहीं जाते हैं। पर अगर ऑस्कर पुरस्कार की बात आती है,तो आमिर वहां जरूर नजर आते हैं। दरअसल आमिर खान को लगता है कि हमारे यहां के सारे पुरस्कार फिक्स्ड होते हैं। इसके पीछे का किस्सा बड़ा ही इंटरेस्टिंग है। बात 1996 के फिल्म फेयर पुरस्कार समारोह की है।

इस पुरस्कार समारोह में बेस्ट एक्टर के लिए शाहरूख खान, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, आमिर खान को रंगीला, अजय देवगन को नाजायज़, गोविंदा-हीरो नं.1 और सलमान खान को करण अर्जुन को लिए नॉमिनेशन मिला था। आमिर खान को पूरा भरोसा था कि बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार उन्हे ही मिलेगा, पर हुआ इसका उल्टा। बाजी मार ले गए शाहरूख खान। दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के लिए शाहरूख खान को बेस्ट अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। इससे आमिर खान काफी उदास हो गए और बॉलीवुड के पुरस्कारों को लेकर उनके मन में नफरत पैदा हो गई इसके बाद से ही आमिर खान फिल्मफेयर क्या किसी भी पुरस्कार समारोह में नजर नहीं आए।

ये भी पढ़े: सामने आई Ajay Devgn की फिल्म Singham Again की रिलीज डेट, जुलाई में शुरू होगी शूटिंग

ताज़ा ख़बरें