Aadesh Shrivastava: सदी के महानायक Amitabh Bachchan के साथ था खास याराना, हॉलीवुड में भी कमाया था नाम

90 के दशक से बतौर संगीतकार अपनी शुरूआत करने वाले आदेश श्रीवास्तव को नये जमाने के संगीतकार के तौर पर जाना जाता है। पर बहुत ही कम समय में वो हमसे विदा हो गए। जन्मदिन पर जानते हैं इस संगीतकार के कुछ अनसुने तथ्य को

Aadesh Shrivastava Birth Anniversary: शंकर जयकिशन,ओपी नैय्यर,आरडी बर्मन जैसे संगीतकारों की सोहबत में ड्रम बजाने वाले आदेश श्रीवास्तव कई सालों तक संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारे लाल के सहायक रहे। 90 के दशक में जब आदेश श्रीवास्तव ने स्वतंत्र रूप से फिल्मों में संगीत देने शुरू किया तो उन्हे जबरदस्त कामयाबी मिली। कन्यादान से लेकर आओ प्यार करे के गाने की कामयाबी ने आदेश श्रीवास्तव को शोहरत की बुलंदी पर पहुंचा दिया था। इसके बाद आदेश ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों में संगीत दिया और बिग बी के साथ खास बॉन्डिंग बना ली थी।

Aadesh Shrivastava ने ना सिर्फ भारतीय बल्कि एकॉन और शकीरा जैसी संगीत की इंटरनेशनल हस्तियों के साथ संगीत की कंपोजिंग की थी, पर कैंसर जैसी खतरनांक बीमारी के चलते फिल्म संगीत का ये सूरज हमेशा के लिए अस्त हो गया । आदेश श्रीवास्व को गुजरे करीब 9 साल हो गए हैं। इस मौके पर मैं आपको सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ आदेश की दोस्ती का किस्सा शेयर करने जा रहा हूं। अमिताभ बच्चन और आदेश श्रीवास्तव के बीच एक खास रिश्ता था। आदेश बिग बी को दादा कहकर बुलाते थे।

कहा जाता है कि बच्चन साहब को जब भी कोई गीत के संगीत की धुन कंपोज करनी होती, तो वो बेझिझक आदेश के पास चले आते थे। आदेश ने सीनियर बच्चन की बागबान और कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों का साथ कंपोज किया था। कहा जाता है कि आदेश के बीमार होने पर भी अमिताभ बच्चन ने काफी मदद की थी, पर लाख कोशिशों के बावजूद वो आदेश बचनहीं पाए, रिश्तों की अहमियत को समझने वाले ऐसे लोग की आज काफी कमी हैं।

इसके अलावा आदेश श्रीवास्तव ने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। एक्टर को 51 साल की उम्र में कैंसर हो गया था। इस खतरनाक बीमारी के इलाज में इतने पैसे लग गए कि उनकी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई। कहते हैं कि हालत ऐसी हो गई की उनकी वाइफ को आगे का इलाज करवाने के लिए घर का कमरा किराए पर देना पड़ा। लेकिन कुछ फायदा न हुआ और 5 सितंबर साल 2015 को यानी अपने जन्मदिन के 1 दिन बाद ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

ये भी पढ़े: Rishi Kapoor की जयंती पर बेटी Riddhima ने लिखा इमोशनल नोट, जानते हैं आखिर क्यों एक्टर ने बेटे Ranbir Kapoor  को एक बार मार…

Latest Posts

ये भी पढ़ें