70th National Film Awards: भारत सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली में साल 2022 में रिलीज हुई लिस्टेड फिल्मों के लिए 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। इस पुरस्कार घोषणा की सबसे खास बात ये रही है कि साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा के लिए अभिनेता व निर्देशक ऋषब शेट्टी को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। इसके अलावा मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की लीड भूमिका से सजी फिल्म गुलमोहर ने भी बेस्ट हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। मनोज बाजपेयी को इसी फिल्म के लिए स्पेशल मेंशन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
इन पुरस्कारों की घोषणा मशहूर फिल्म मेकर व फीचर फिल्म जूरी के अध्यक्ष राहुल रवैल ने की। इसके अलावा 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए नील माधव पांडा को गैर-फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्ष और श्री गंगाधर मुदालैर सर्वश्रेष्ठ लेखन के लिए सिनेमा जूरी के अध्यक्ष की मौजूदगी भी रही। बेस्ट संगीत की अगर बात की जाए, तो करण जौहर प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए प्रीतम को बेस्ट संगीतकार का पुरस्कार संगीत निर्देशक ए आर रहमान के साथ देने की घोषणा हुई है। साउथ एक्ट्रेस नित्या मेनन को तिरुचित्रम्बलम के लिए और मानसी पारेख को गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया है।
70th National Film Awards for the Year 2022 Announced!📽️
— PIB India (@PIB_India) August 16, 2024
Best Actress in a Leading Role (Feature Films) goes to:
1. Nithya Menen for film Thiruchitrambalam (Tamil) &
2. Manasi Parekh for the film Kutch Express (Gujarati)
Best Actor in a Leading Role (Feature Films) goes to:… pic.twitter.com/r6L1lQczjh
70th National Film Awards:
अलग अलग भाषाओं में जिन फिल्मों ने ये पुरस्कार जीता है उनके नाम इस तरह से हैं। मराठी के लिए वालवी फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इसके अलावा मलयालम के लिए आट्टम,कन्नड फिल्म केजीएफ 2,तेलगू और तमिल के लिए कार्तिकेय 2 और पोन्नियिन सेलवन 2 को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला है। फिल्म मेकर सूरज बडजात्या ने फिल्म ऊंचाई के लिए बेस्ट निर्देशक का पुरस्कार जीता है जबकि इसी फिल्म के लिए नीना गुप्ता के बेस्ट सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया है। अरिजीत सिंह बेस्ट सिंगर बने हैं।
ये भी पढ़े: Bollywood ने Kolkata Doctor Case पर किया रिएक्ट, बोले किसी भी हालत में पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए