spot_img
spot_img

जरूर देखें

नोकिया 110 फोन भारत में लॉन्च, कीमत 1,599 रुपए

नोकिया (Nokia) ने नोकिया 110 फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन की कीमत 1,599 रुपए है। कंपनी ने इसमें डुअल सिम स्लॉट दिया है। साथ इसमें आपको एक रियर कैमरा मिलेगा, जिसकी मदद से आप फोटो और वीडियो ले सकेंगे। वहीं फोटो और वीडियो के स्टोरेज के लिए 32जीबी तक का एक्सपेंडेबल मेमोरी कार्ड मिलेगा। फोन में एक म्यूजिक प्लेयर और एफएम रेडियो होगा। फोन पंसदीदा स्नेक गेम के साथ आएगा। कंपनी की तरफ से 14 घंटे बैटरी लाइफ दिए जाने का दावा किया गया है। फोन की चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी चार्ज दिया गया है।

फीचर्स

साफ्टवेयर प्लेटफार्म – नोकिया सीरीज 30+

डिस्पले -1.77 इंच

कैमरा -qVGA

सिम कार्ड टाइप- मिनी सिमी

कनेक्टिविटी- माइक्रो यूएसबी

स्टोरेज- 4MB ROM, 4MB RAM

बैटरी – 800mAh

वजन – 74.96 ग्राम

Latest Posts

ये भी पढ़ें