जी हाँ! राजेंद्र कुमार थे जिन्होंने 1993 के मामले में संजय दत्त की मदद के लिए सुनील दत्त को शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे से मिलने का सुझाव दिया था. इसी करन संजू को बचाने बाल ठाकरे के दर पहुंचे सुनील दत्त, हो गए थे भावुक. बाल ठाकरे ने पूरा वाकया सुना और सुनील से कहा, “मैं आपकी मदद करूंगा. मैं जो भी करूंगा वो सिर्फ आपके लिए कर रहा हूं, संजय दत्त के लिए नहीं.”
जब संजय दत्त के लिए बालासाहेब से मदद मांगने पहुंचे सुनील दत्त
पढ़ें ताज़ा गपशप मनोरंजन से जुडी ख़बरें , बॉलीवुड जगत की ख़बरें और गपशप , भोजपुरी फिल्मों से जुडी ख़बरें और गाने, सेलिब्रिटी न्यूज़, सेलिब्रिटी फोटोज, देश और दुनिया की ख़बरें हिंदी में - लहरें को फॉलो करें फेसबुक , ट्विटर और यूट्यूब पर.
↓ अगली खबर के लिए नीचे स्क्रॉल करें ↓