Zeeshan Khan और Reyhna Pandit का नहीं हुआ है ब्रेकअप, बोले जल्द ही रिलेशनशिप में वापसी करेंगे

टीवी जगत के पॉपुलर एक्टर और कपल जीशान खान और रेहान पंडित ने अपने ब्रेकअप को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Zeeshan Khan  Reyhna Pandit: टीवी जगत के पॉपुलर टीवी एक्टर्स और कपल जीशान खान रेहाना पंडित जिनकों बीच में लेकर खबरें आईं थी कि इन दोनों ब्रेकअप कर लिया है। लेकिन अब इन दोनों खुद अपने ब्रेकअप बारे में बताया है। रेहाना और जीशान का कहना है कि उन दोनों ब्रेकअप नहीं किया है, बस कुछ दिनों के लिए अपने रिलेशनशिप से ब्रेक लेना चाहते हैं। 

इन दोनों अभिनेताओं ने हाल में ईटाइम्स से बातचीत करते हुए अपनी रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए हैं। इन दोनों ने बातीच करते हुए कहा कि, ‘’हमने ब्रेकअप नहीं किया है। बस कुछ दिनों के लिए हम अकेले रहना चाहते हैं, जिससे हम अपने आप पर फोकस कर सकें। अगर चीजें बेहतर होती हैं, तो हम दोनों जल्द ही अपनी रिलेशनशिप में वापसी करेंगे।’’

बता दें कि, रेहाना के ब्वॉयफ्रेंड जीशान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से रेहाना के साथ उनके ब्रेकअप को लेकर एक पोस्ट साझा की थी। इस पोस्ट उन्होंने रेहाना के साथ ब्रेकअप की बात लिखी थी। लेकिन अब इसपर प्रतिक्रिया देते हुए रेहाना ने कहा है कि, ‘’मेरी और जीशान की लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद जीशान ने गुस्से में आकर हमारे को ब्रेकअप को लेकर एक पोस्ट साझा कर दी थी। लेकिन मेरी तरफ से यह कभी भी ब्रेकअप नहीं था, क्योंकि मैं इस रिलेशनशिप को लेकर अभी संदेह में हूं। इसलिए मैं इसको ब्रेकअप नहीं मानती, क्योंंकि मैं अभी जीशान से प्यार करती हूं।’’ 

इसी पर बातचीत करते हुए रेहाना ने बताया कि, वह कुछ समय के लिए अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए चली गईं थी। उन्हें कुछ दिनों के लिए अकेले रहना था, इसके अलावा जीशान को भी कुछ समय अकेले गुजराना था। इसलिए रेहाना इस रिलेशनशिप को ब्रेकअप की तरह नहीं देखती हैं। वे जल्द ही जीशान के साथ दोबारा रिलेशनशिप में वापसी कर सकती है। वहीं दूसरी ओर जीशान का भी यही मानना है कि वे कुछ समय के लिए अपनने परिवार के साथ रहना चाहते हैं। वे जल्द ही रेहाना के साथ अपने रिश्तों को फिर से मजबूत  करेंगे। 

ये भी पढ़ें: Udaariyaan: Vivian Dsena की एंट्री से सीरियल बन गया और भी मजेदार, फैंस NehTaj की जोड़ी को लेकर दे रहे हैं ऐसे अजीब रिएक्शन

ताज़ा ख़बरें