Khatron Ke Khiladi: शो के अब तक के सारे सीज़न्स के विजेताओं पर डालें एक नज़र

फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी के पहले दस सीज़न्स भी सीजन 11 के जितने ही मनोरंजक थे। और उतनेही एंटरटेनिंग थे उन सीज़न्स विजेता भी। आइये एक नज़र डालते है पिछले सीज़न्स के विजेताओं पर भी।

Khatron Ke Khiladi Winners List फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के विजेता बने टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani)। 26 सितम्बर रविवार को समाप्त हुआ इस एक्शन रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले। खतरों के खिलाड़ी के इस सीजन की शुरुवात 17 जुलाई को हुई थी, और लगभग तीन महीने लगातार ऑडियंस को एंटरटेन करने के बाद यह सीजन हुआ समाप्त। इस शो के पहले दस सीज़न्स भी इतने ही मनोरंजक थे। और उतने ही एंटरटेनिंग थे उन सीज़न्स के विजेता (Khatron Ke Khiladi Winners List) भी। आइये एक नज़र डालते है पिछले सीज़न्स के विजेताओं पर भी।

सीजन 1 नेत्र रघुरामन (Nethra Raghuraman): खतरों के खिलाड़ी का पहला सीजन बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने होस्ट किया था। जिस सीजन की विजेता के तौर पर उभर कर सामने आई थी एक्ट्रेस और मॉडल नेत्र रघुरामन। और रनर अप रही थी उर्वशी शर्मा (Urvashi Sharma)।

सीजन 2 अनुष्का मनचंदा (Anushka Manchanda): खतरों के खिलाड़ी सीजन 2 के ट्रॉफी को भी एक महिला ने ही अपने नाम पर किया था। और वह कोई और नहीं बल्कि फेमस म्यूजिशियन अनुष्का मनचंदा थी। इस सीजन को भी अक्षय कुमार ने होस्ट किया था और अनुष्का ने जस्सी रंधावा (Jesse Randhawa) को हराया था।

यह भी पढ़े:Ekta Kapoor की थ्रिलर सीरीज Cartel हुई सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज के लिस्ट में शामिल

सीजन 3 शब्बीर अहलुवालीअ (Shabbir Ahluwalia): खतरों के खिलाड़ी सीजन 3 को होस्ट किया था इस वक्त की ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने। सीजन के विजेता बने थे टेलीविजन के मशहूर अभिनेता शब्बीर अहलुवालीअ। फिलहाल शब्बीर एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पॉपुलर टीवी शो में नजर आरहे है।

सीजन 4 आरती छबरिआ (Aarti Chabria): इस सीजन को भी बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने ही होस्ट किया था। जिसमें अभिनेत्री आरती छबरिआ ने विजेता का ताज अपने सिर पर बंधवाआया था।

सीजन 5 रजनीश दुग्गल (Rajneesh Duggall): खतरों के खिलाड़ी सीजन 5 के आते-आते बॉलीवुड के एक्शन कॉमेडी डिटेकटर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सिंघम (Singham) भी रिलीज होने वाली थी। इस्स लिये इस सीजन को रोहित शेट्टी ने होस्ट किया था। और विजेता की ट्रॉफी ऐक्टर रजनीश दुग्गल के नाम हुआ था।

सीजन 6 आशीष चौधरी (Ashish Chaudhary): पहले फिल्म और फिर टेलीविजन में अभिनय करते हुए नजर आए थे आशीष चौधरी। जिन्होंने खतरों के खिलाड़ी सीजन 6 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस सीजन के होस्ट भी रोहित शेट्टी ही थे।

सीजन 7 सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla): स्वर्गवासी टेलिविजन और फिल्म एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने भी खतरों के खिलाड़ी सीजन 7 के विजेता की ट्रॉफी अपने नाम किया था। जिसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला को करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म पी हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया (Humpty Sharma Ki Dulhania) में भी देखा गया था।

सीजन 8 शांतनु महेश्वरी (Shantanu Maheshwari): खतरों के खिलाड़ी को जीतने वाले शांतनु महेश्वरी एक बेहतरीन डांसर हैं। एक डांस टीवी शो शांतनु की पॉपुलैरिटी का स्तर सातवें आसमान पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़े:Bigg Boss OTT की विनर Divya Agarwal ने इंटरव्यू के दौरान शेयर किया बिग बॉस के घर का अपना अनुभव

सीजन 9 पुनीत पाठक (Punit Pathak): डांस कोरियोग्राफर और डांस रियलिटी शो के जज पुनीत ने आदित्य नारायण (Aditya Narayan) और एक्ट्रेस रिधिमा पंडित (Ridhima Pandit) को हरा कर खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 के विजेता की ट्रॉफी अपने नाम कर ली थी। वर्तमान में पुनीत की एक फिल्म भी रिलीज हुई, जिसे कुछ खासा पसंद नहीं किया गया।

सीजन 10 करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna): टेलीविजन की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं करिश्मा तन्ना। जिन्होंने खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 के विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया था। टेलीविजन की मशहूर अभिनेता करण पटेल (Karan Patel) और डांस कोरियोग्राफर धर्मेश येलांदे (Dharmesh Yelande) को हराते हुए खुद को विजेता साबित किया था करिश्मा ने।

खतरों के खिलाडी 11 के ख़तम होने के बाद फैंस को इंतज़ार रहेगा अगले सीजन का। जिस में इस बार से ज्यादा दिल को हिला देने वाले स्टन्ट्स के साथ होगा कॉमेडी का तड़का भी

ये भी पढ़े: Birthday गर्ल Mouni Roy अपनी इन अदाओं से फैन्स के दिलों पर चलाती हैं अपना जादू, देखिए VIDEO

ताज़ा ख़बरें