Tunisha Sharma Case: तुनिषा शर्मा केस में वसई कोर्ट से शुक्रवार को तगड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने शीजान खान की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उम्मीद ये की जा रही थी कि शुक्रवार को शीजान खान को जमानत मिल जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। शीजान खान के वकील अब जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। आपको बता दे कि इस मामले में ये चौथी सुनवाई है। कोर्ट का कहना था कि शीजान पीड़िता के साथ आखिरी समय तक था। इसलिए वो फिलहाल जमानत नहीं दे सकते।
जानकारी के मुताबिक शीजान खान के वकील मंगलवार को हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर करेंगे। शीजान के वकील ने कहा कि जमानत मिलने से केस प्रभावित नहीं होगा। हम जमानत न मिलने से निराश जरूर है लेकिन हाईकोर्ट से काफी उम्मीदें है। बाकी फैसला कोर्ट की विस्तृत कॉपी आने के बाद फैसला लिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो तुनिषा के परिवार ने शुक्रवार को ही वसई विरार के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर इस मामले में शीजान खान की मां को भी आरोपी बनाने की मांग की है। मुलाकात के बाद पुलिस अधिकारी ने संबंधित पुलिस थाने को इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। तुनिषा के वकील ने कहा कि कोर्ट के फैसले से वो खुश है और आगे भी वो तुनिषा को इंसाफ दिलाने की कोशिश करेंगे।
आपको बता दे कि शीजान पिछले 21 दिनों से जेल में हैं। शुक्रवार को सुनवाई से पहले शीजान की बहन ने अपने सोशल मीडिया पर जमानत की उम्मीद करते हुए तुनिषा का मां पर निशाना साधा था। बहन ने लिखा कि ऊपरवाला सबकी नीयत जानता है।वह हमेशा उनके साथ रहता है। फिर चाहे वो कोई भी हो। आपको बता दे कि तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शीजान खान को 24 दिसंबर की रात को गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़े: Paan Singh Tomar के राइटर Sanjay Chouhan का 62 की उम्र में निधन