यूजर्स ने The Kerala Story का नाम लेते हुए कहा कि Devoleena Bhattacharjee के पति भी तो मुसलमान हैं, अभिनेत्री ने कहा मेरा धर्मांतरण नहीं हुआ है

सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स देवोलीना भट्टाचार्जी को फिल्म द केरल स्टोरी की अभिनेत्री बता रहे हैं, जिसपर अब अभिनेत्री ने प्रतिक्रिया दी है।

User Says The Kerala Story Devoleena Bhattacharjee husband is Muslim: टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी को ट्विटर पर कुछ लोगों ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की सहायक अभिनेत्री बता दिया है और उन्हें इस फिल्म को लेकर ट्रोल कर रहे हैं।  यूजर्स कह रहे हैं  कि देवोलीना ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में काम किया, लेकिन उनके पति खुद एक मुसलमान है। हालांकि, देवोलीना ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ में काम नहीं किया है।  अब इसी पर देवोलीना ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है। 

एक पत्रकार ने देवोलीना को ट्रोल करते ट्विट किया कि, ‘’मुसलमान अगर पैसे वाला है तो दामाद है मुसलमान अगर गरीब है तो लव जिहाद है !! उदाहरण फिल्म द केरला स्टोरी की सहायक अभिनेत्री देवालिना भट्टाचार्य के पति का नाम शहनवाज शेख है !!’’ यूजर के इस ट्विट पर देवोलीना ने करारा जवाब देते हुए लिखा कि, ‘’बकवास बंद करें। यहां पैसे की बात नहीं हैं। शर्मिंदा आप ही होंगे। सरल भाषा में समझाती हूं क्योंकि मैं आर्थिक और मानसिक रूप से स्वतंत्र  हूं और यही कारण है कि मैंने बिना धर्म परिवर्तन के अपनी पसंद से शादी की। आप हमारे बारे में जानते ही क्या हैं?’’ 

इसी ट्विट में देवोलीना ने यह भी बताया कि उन्होंने फिल्म द केरल स्टोरी में काम नहीं किया है। देवोलीना ने लिखा कि, ‘’और एक और बात काश मैं केरल स्टोरी  का हिस्सा होता। लेकिन मेरा बुरा मैं वहां नहीं था। और आप खुद को पत्रकार कहते हैं? फैक्ट चेक करना भूल गए या अटेंशन पाने का नया तारिका ढूंढ निकाला है।’’

इसके अलावा एक और पत्रकार ने ट्विट करके देवोलीना को फिल्म द केरल स्टोरी का हिस्सा बताया। इसपर भी प्रतिक्रिया देते हुए देवोलीना ने कहा कि, ‘’और ये है पत्रकार हैं। अरे तिवारी जी थोड़ा तोह होमवर्क कर लिया होता। खुदका इस तरह से मज़ाक बनाना सही बात नहीं है। बहू/बेटियों के साथ डांस आइटम नंबर देख सकते हैं पर केरेला स्टोरी नहीं। हे भगवान।’’

ये भी पढ़ें: Bade Achhe Lagte Hain 3 का प्रोमो देखकर फैंस हुए खुश दिए ऐसे रिएक्शन 

Latest Posts

ये भी पढ़ें