Udaariyaan Vivian Dsena NehTaj: टीवी जगत के प्रतिभाशाली अभिनेता जिन्होंने कई दिनों बाद सीरियल ‘उड़ारियां’ से छोटे पर्दे पर वापसी की है। इस सीरियल में उन्होंने सरताज के रूप में वापसी की है। ‘उड़ारियां’ में विवियन डीसेना की सरताज के रूप में जोरदार वापसी फैंस को भी काफी पसंद आ रही है।विवियन डीसेना ने इस सीरियल में अपनी एंट्री से चार चांद लगा दिए हैं। इसके अलावा सीरियल में विवियन और ट्विंकल अरोरा (Twinkle Arora) की जोड़ी भी फैंस को काफी पसंद आ रही है।
फैंस ने विवियन और ट्विंकल की जोड़ी NehTaj को ट्विटर पर ट्रेंड करवा दिया है। फैंस NehTaj को लेकर ट्विटर पर काफी अच्छे-अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने इन दोनों की जोड़ी पर ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’#नेहताज को जोड़ी काफी प्यारी है और देखने में अत्यधिक मनोरंजक है…विवियन और ट्विंकल एक कपल के रूप में अपने असाधारण और प्रभावशाली अभिनय कौशल के साथ अपनी-अपनी भूमिकाओं के साथ पूरा न्याय कर रहे हैं। हम नेहताज के और सीन्स देखना चाहते हैं।’’
वहीं एक दूसरे फैन ने भी इन दोनों की जोड़ी की तारीफ करते हुए लिखा कि, ‘’#नेहताज के सीन वाकई लाजवाब हैं। पहले दिन से कमाल थी उनकी केमिस्ट्री और अब इनकी छोटी सी लड़ाई की वजह से
ये केमिस्ट्री और भी शानदार होती जा रही है।’’
एक और फैन ने इस जोड़ी पर ट्विट करते हुए लिखा कि, ‘’वो सीन्स सबसे ज्यादा अच्छे लगे जहां पर ये दोनों गुस्से में थे और प्यार से लड़ रहे थे। लेकिन फिर भी एक दूसरे का ख्याल रखते हैं। नेहमत अपनी बड़ी-बडी आंखों से सरताज को देखती है! उस पल का इंतज़ार जब इनही आँखों से नेहमत, सरताज को प्यार से देखेगी।’’
इसके अलावा एक और फैन ने सरजात पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’#विवियन डीसेना
विव आप बहुत कमाल के अभिनेता हैं। लव यू नेहताज, सरताज बहुत ज्यादा बोलते हैं, मैं नेहमत की जगह पर होती तो एक इंजेक्शन सरताज जी की जुबान पर लगा देती।’’