नहीं रही ‘उड़ान’ फेम Kavita Chaudhary, 67 की उम्र में हार्ट अटैक से निधन, भावुक हुए फैंस!

कविता ने टेलीविजन शो 'योर ऑनर' और 'आईपीएस डायरीज' भी बनाए थे। इन दोनों ही सीरियल की वह निर्माता रही थी। बता दे कविता को साल 1980 में आए एक विज्ञापन से खूब लाइमलाइट मिली थी।

दूरदर्शन के मशहूर सीरियल ‘उड़ान’ में आईपीएस अफसर कल्याणी सिंह का रोल निभाकर घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस कविता चौधरी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, एक्ट्रेस कविता चौधरी का हार्ट अटैक से निधन हो गया जिसके बाद इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। ऐक्ट्रस 67 साल की थी और काफी लंबे समय से वह गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। इसी बीच 16 फरवरी को एक्ट्रेस ने दम तोड़ दिया। बता दे एक्ट्रेस के फैंस सदमे में है और सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को लगातार श्रद्धांजलि दी जा रही है।

कैंसर से जूझ रही थी कविता चौधरी
मीडिया रिपोर्ट की माने तो पिछले तीन-चार दिन से कविता चौधरी काफी बीमार थी जिसके बाद उन्हें अमृतसर के पार्वती देवी अस्पताल में उनकाभर्ती कराया गया। यहां पर उनका इलाज चल रहा था लेकिन बीती रात 8:30 बजे अमृतसर के ही अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दे एक्ट्रेस की मौत की पोस्ट नेशनल स्कूल आफ ड्रामा में कविता चौधरी के बैचमेट रहे अभिनेता अनंग देसाई ने साझा की है। इसके अलावा कविता चौधरी के भतीजे अजय सायल ने भी इस बात की पुष्टि की कि, एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नहीं रही। रिपोर्ट की माने तो कविता चौधरी काफी लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थी।

शानदार एक्टिंग से जीता था लोगों का दिल
बता दे कविता ने टेलीविजन शो ‘योर ऑनर’ और ‘आईपीएस डायरीज’ भी बनाए थे। इन दोनों ही सीरियल की वह निर्माता रही थी। बता दे कविता चौधरी को साल 1980 में आए एक विज्ञापन से खूब लाइमलाइट मिली थी। वह पुलिस ऑफिसर कंचन चौधरी भट्टाचार्य की छोटी बहन थीं।

कविता चौधरी का इस तरह अचानक चले जाना मनोरंजन जगत के लिए बड़ी क्षति है। फैंस उनकी मौत से काफी दुखी है और सोशल मीडिया से लेकर हर जगह उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।

ये भी पढ़ें: Johnny lever: सुसाइड के आते थे ख्याल, हंसते चेहरे के पीछे छिपाए कई दर्द, फिर बने इंडस्ट्री के Top Comedian…

Latest Posts

ये भी पढ़ें