छोटी पर्दे के पॉपुलर सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में ‘गोपी बहू’ का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री मां बनने वाली है। उनके करीबी ने कहा कि वह इस बात को लाइमलाइट में नहीं रखना चाहती। इसलिए उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी पर चुप्पी साधी हुई है। जैसे ही फैंस को यह खबर लगी तो सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ बवाल है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
एक्ट्रेस के करीबी ने किया खुलासा
बता दे. यह पहला मामला नहीं है जब देवोलीना भट्टाचार्जी की प्रेगनेंसी की खबर सामने आई है। इससे पहले भी यह अफवाह उड़ चुकी है कि अभिनेत्री मां बनने वाली है। अब एक फिर देवोलीना भट्टाचार्जी के प्रेग्नेंसी की खबर लाइम लाइट में आ गई।
अभिनेत्री के करीबी ने कहा कि, “वह प्रेग्नेंट है लेकिन अभी इसकी घोषणा नहीं करना चाहती। देवोलीना अपने निजी मामलों को लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करती है इसलिए वह नहीं चाहती कि कोई भी मीडिया उनकी प्रेगनेंसी के बारे में बात करें। जब सही समय आएगा तो वह खुद ही इस गुड न्यूज़ को अपने फैंस के साथ साझा कर देगी।”
अब इसमें कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता, लेकिन अभिनेत्री की तरफ से अभी इस पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
पहले भी उड़ चुकी है प्रेग्नेंसी की खबर
पिछले दिनों भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी जिसमें उनका बेबी बंप साफ़ झलक रहा था और यही से नेटीजंस ने दावा कर दिया था कि वह प्रेग्नेंट है। इस दौरान खुद अभिनेत्री ने कहा था कि, “जब मुझे अफवाहों के बारे में पूछने वाले मैसेज या कॉल आते हैं तो मैं चिढ़ जाती हूं। अगर यह मेरी निजी जिंदगी है, तो मैं जब चाहूंगी आपको बता दूंगी। मुझे परेशान मत करो या इसके बारे में चिंता मत करो। हर चीज का सही समय होता है। मेरे बारे में बहुत सारी अफवाहें हैं जिन पर मुझे हंसी आती है। मैं हैरान हूं। इस बारे में कोई कुछ नहीं कर सकता है।”
बता दें, देवोलीना ने साल 2022 में फिटनेस ट्रेनर शाहनवाज शेख के साथ शादी रचाई थी। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।