टीवी के मशहूर कपल Prince और Yuvika कोरोना के बाद अब आए डेंगू की चपेट में, खुद दी जानकारी

Prince and Yuvika Diagnosed With Dengue: बिग बॉस 9 (Bigg Boss 9) के विजेता और रोडीज स्टार (Roadies Star) रहे प्रिंस नरूला (Prince Narula) और उनकी पत्नी एक्ट्रेस युविका चौधरी इस समय चंडीगढ़ में हैं। खबरों के मुताबिक ये कपल पिछले कुछ दिनों पहले डेंगू की चपेट में आए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब हालही में प्रिंस ने अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें आप देख सकते है प्रिंस (Prince) अपनी पत्नी युविका (Yuvika Chaudhary) को गले लगाए हुए दिख रहे है।

Prince and Yuvika Diagnosed With Dengue: बिग बॉस 9 (Bigg Boss 9) के विजेता और रोडीज स्टार (Roadies Star) रहे प्रिंस नरूला (Prince Narula) और उनकी पत्नी एक्ट्रेस युविका चौधरी इस समय चंडीगढ़ में हैं। खबरों के मुताबिक ये कपल पिछले कुछ दिनों पहले डेंगू की चपेट में आए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब हालही में प्रिंस ने अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की, जिसमें आप देख सकते है प्रिंस (Prince) अपनी पत्नी युविका (Yuvika Chaudhary) को गले लगाए हुए दिख रहे है। ये तस्वीर अस्पताल में खींची गई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रिंस ने एक इमोशनल नोट भी शेयर किया। इस पोस्ट के जरिए युविका और प्रिंस ने खुलासा किया कि डेंगू होने से पहले वो कोरोना वायरस टेस्ट में भी पॉजिटिव पाए गए थे।

https://www.instagram.com/p/CFx_mA3pmUu/

युविका चौधरी ने की पुष्टि

एक्ट्रेस युविका चौधरी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया- “हां, पिछले महीने हम कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। जिसकी कारण से हमारी इम्यूनिटी लेवल काफी गिर गया था। इसी कमजोरी की वजह से हम डेंगू की चपेट में आ गए। मैं प्रार्थना करती हूं कि किसी के भी साथ ऐसा ना हो।’

https://www.instagram.com/p/CGPz0jdpwEJ/

कोरोना के बारे में बात नहीं करना चाहते थे प्रिंस

Prince Narula and Yuvika Chaudhary Diagnosed With Dengue

आपको बता दे, प्रिंस नरूला ने बताया कि आखिर उन्होंने कोरोना वायरस होने की बात किसी से न बताने का क्यों फैसला लिया। उन्होंने कहा, ‘कोरोना की वजह से हमें ज्यादा परेशानी नहीं हुई। हमें काफी कम सिमटर्म्स थे। हम कहना चाहते हैं कि हम कई मायनों में ठीक थे क्योंकि कुछ लोग सोशल मीडिया पर अभिनेताओं को पढ़ते हैं और आंख बंद करके उसे फॉलो करना शुरू कर देते हैं। सबकी बॉडी अलग-अलग होती है और इसीलिए व्यक्तिगत मामले भी अलग हैं। हमने खुद को 21 दिनों के लिए आइसोलेट कर लिया और फिर दूसरी बार बाहर निकलने से पहले कोरोना वायरस का टेस्ट कराया था। निगेटिव आने के बाद बाहर जाने से पहले हमें डेंगू हो गया।’

ताज़ा ख़बरें