एक्टिंग की दुनिया से एक के बाद एक दुखद और शॉकिंग खबर सामने आ रही है। हाल ही में फिल्म ‘दंगल’ से मशहूर हुई चाइल्ड आर्टिस्ट सुहानी भटनागर की मौत हुई। अब 2 दिन बाद ही जाने-माने अभिनेता ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। जी हां.. मशहूर अभिनेता ऋतुराज सिंह 59 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। अभिनेता की मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। एक्टर के निधन से टीवी इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा। वही उनका पूरा परिवार सकते में आ गया।
एक्टर ने बीती रात तोड़ा दम
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ऋतुराज को बीती रात करीब 12:30 बजे कार्डियक अरेस्ट है जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन यहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कहा जा रहा है कि ऋतुराज को पहले से ही पैंक्रियाज से संबंधित हेल्थ इश्यूज थे और काफी लंबे समय से उनका इलाज भी चल रहा था। इसी बीच बीती रात उन्होंने दम तोड़ दिया। ऋतुराज सिंह के करीबी दोस्त अमित बहल ने उनके निधन की पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “हां, कार्डियक अरेस्ट के कारण वो चल बसे हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें पेनक्रियाज के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वो घर लौट आए थे, जहां कार्डियक की वजह से वो गुजर गए।”
फिल्मों और टीवी से पॉपुलर हुए थे ऋतुराज
बता दें, ऋतुराज सिंह हिंदी सिनेमा के एक मशहूर अभिनेता रहे हैं। टीवी इंडस्ट्री में उन्हें आखिरी बार टॉप टीवी शो ‘अनुपमा’ में देखा गया था जिसमें वह यशपाल के किरदार में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने ‘दिया और बाती’, ‘अदालत’, ‘आहट’, ‘वारियर हाई’, ‘हिटलर दीदी’, ‘सफर’, ‘ज्योति’, ‘अपनी बात’ समेत कई पॉपुलर सीरियल में काम किया है। उन्होंने न केवल टीवी की दुनिया में नाम कमाया था बल्कि वह कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम कर चुके थे जिसमें ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘यारियां-2’, ‘सत्यमेव जयते-2’, ‘द मास्टरपीस’ जैसी फिल्में शामिल है।
वेब सीरीज में भी आ चुके थे नजर
इसके अलावा वह कई वेब सीरीज का हिस्सा भी रह चुके थे। उन्होंने ‘क्रिमिनल’, ‘अभय’, ‘बंदिश बैंडिट्स’, ‘नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड’, ‘द टेस्ट केस’, ‘हे प्रभु’, ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ जैसी वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। आखरी बार ऋतुराज को रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ‘इंडिया पुलिस फोर्स’ में देखा गया था।
बता दे अचानक अभिनेता के निधन से एक्टिंग की दुनिया में मातम पसरा हुआ है। कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा कि अभिनेता इतनी जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह गए। सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ ऋतुराज को श्रद्धांजलि दी जा रही है।