Baba Siddique की Iftaar Party से Sana Khan के वायरल वीडियो का सच क्या है जान लीजिए?

अभिनेत्री सना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं, जिसमें उनके पति अनस उन्हें बाबा सिद्दीकी की ईफ्तार पार्टी से बहुत बुरे तरीके से बाहर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।

Sana Khan Baba Siddique Iftaar Party  viral video:  टीवी जगत और फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री सना खान की बाबा सिद्दीकी की ईफ्तार पार्टी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस वायरल वीडियो में  प्रेग्नेंट सना खान अपने पति मुफ्ती अनस सय्यद के साथ पार्टी से हड़बड़ी में बाहर निकाल रही हैं। वीडियो में  प्रेग्नेंट  सना के पति अनस सय्यद उनका हाथ पकड़कर उन्हें तेजी से पार्टी बाहर लेते हुए जा रहे हैं और सना को चलने में तकलीफ हो रही है। 

इस वीडियो को लेकर फैंस ने सना के पति अनस सय्यद को बुरा-भला कहना शुरू कर दिया है। फैंस इस वीडियो को शेयर करके अनस को ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन अब इस वीडियो की सच्चाई को खुद अभिनेत्री सना ने बताया है। इस वीडियो को वायरलभयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया हैं, सना ने भी इसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए वीडियो की सच्चाई बताई हैं। सना ने वायरलभयानी की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’यह वीडियो अभी मेरे संज्ञान में आया है। और मैं जानती हूं कि यह वीडियो मेरे सभी प्यारे भाइयों और बहनों को और वास्तव में मुझे भी अजीब लग रही  है। एक बार पार्टी से बाहर आने के बाद हमारा ड्राइवर और कार से संपर्क टूट गया। मैं सामान्य से अधिक समय तक खड़ी रही और पसीना आना शुरू हो गया और असहज हो गई, इसलिए वह जल्दी से मुझे अंदर ले जाना चाहते थे ताकि मैं बैठ सकूं और पानी और थोड़ी हवा ले सकूं।’’

आगे सना ने लिखा कि, ‘’मैं ही थी जिसने उन्हें बताया कि चलो जल्दी से चलते हैं क्योंकि हम पैपराजी को परेशान नहीं करना चाहते थे जो सभी मेहमानों की तस्वीरें खींच रहे थे। तो बस एक रिक्वेस्ट है कि आप इस वीडियो को लेकर कुछ गलत न सोचें। आपकी चिंता के लिए आप सभी का एक बार फिर से धन्यवाद।यहां सभी को ढेर सारा प्यार।’’

हालांकि, सना के इस बयान के बाद भी फैंस को लगता है कि उनके पति को उनके साथ यह व्यवहार नहीं करना चाहिए था।

ये भी पढ़ें: Nishi Saxena (Dimpy) ने बताया कि Anupamaa के साथ बुरे बर्ताव पर फैंस अब उनके पीछे पड़ गए हैं, बोल रहे हैं ऐसी बातें

Latest Posts

ये भी पढ़ें