Tejasswi Prakash ने बताया कौन होगा Bigg Boss 16 का विजेता!

बिग बॉस 16 का फिनाले बस कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि इस सीजन का विनर कौन होगा। इसको लेकर तेजस्वी प्रकाश ने भी खुलासा किया है

Bigg Boss 16 Tejasswi Prakash: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के ग्रैंड फिनाले में एक हफ्ते का समय बचा है। ऐसे में दर्शक अब सीजन के विनर का नाम जानने के लिए बेताब है। शो में अब 6 कंटेस्टेंट्स बचे है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चलने लगे हैं और सीजन के विनर्स के नाम सामने आ रहे है। शो में अब शालीन भनोट, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, एमसी स्टैन और निमृत कौर अहलूवालिया बचे है। सुम्बुल तौकीर खान घर से बाहर हो गई है।

हाल ही में बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 16 के विनर काम नाम घोषित किया। रुबीना से जब पूछा गया की इस सीजन में वह किसे फाइनल में देखना चाहती है। तो उन्होंने शिव ठाकरे और प्रियंका चाहर चौधरी का नाम लिया। उन्हें लगता है कि प्रियंका फाइनल जीत सकती है। बता दें कि प्रियंका ने पिछेल टास्क में जीत हासिल की थी। इसके साथ उन्होंने शिव ठाकरे को हराकर घर की नई बॉस भी बन गई है। प्रियंका घर की बॉस बनने के साथ-साथ कई बार घर की क्वीन भी बन चुकी है। वह शो में एक मजबूत कंटेस्टेंट साबित हुई।

रुबीना की तरह, बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश से भी इस साल के सीजन के विजेता के बारे में पूछा गया, और उन्होंने कहा कि प्रियंका इस साल की ट्रॉफी जीत सकती है। शिव और प्रियंका दोनों ही जीत के प्रबल दावेदार है। तेजस्वी ने कहा कि प्रियंका में विजेता के सभी गुण है और वह अपना खेल बखूबी खेलती है। रुबीना और तेजस्वी ने प्रियंका के बारे में कहा कि उनका दृढ़ संकल्प, रणनीति और गेम खेलने का अंदाज अलग है। बता दें कि प्रियंका शुरुआत से ही अपना गेम अकेले ही खेलती आ रही है।

इन दिनों के अलावा टीवी इंडस्ट्री के मशहूर स्टार अर्जुन बिजलानी, निक्की तम्बोली, गौहर खान और अन्य हस्तियों ने भी बिग बॉस 16 के विजेता का नाम बताया है। इन सभी को लग रहा है कि प्रियंका चाहर चौधरी इस सीजन को जीत जाएगी। सोशल मीडिया पर प्रियंका के फैन्स उन्हें जीतते हुए देखना चाहते है और लगातार अपने स्टार को सपोर्ट कर रहे है। बिग बॉस 11 और 4 विनर शिल्पा शिंदे और डॉली बिंद्रा को लगता है कि शिव और निमृत इस सीजन को जीतेंगे।

ये भी पढ़े: Komolika उर्फ Urvashi Dholakia का हुआ कार एक्सीडेंट, स्कूल बस ने मारी टक्कर

ताज़ा ख़बरें