- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

India’s Best Dancer के स्टेज पर Maliaka Arora के साथ डांस करेंगे डॉ. हाथी और टप्पू सेना कंटेस्टेंट्स को देंगे कड़ी टक्कर

टीवी का बहुचर्चित शो इंडियाज बेस्ट डांसर का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है।दरअसल शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम की एंट्री होने वाली है। शो में तारक मेहता की पूरी टीम खूब धूम मचाने वाली है।

- विज्ञापन -

Taarak Mehta Team Performance: टीवी का बहुचर्चित शो इंडियाज बेस्ट डांसर (India’s Best Dancer) का अपकमिंग एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। दरअसल शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की पूरी टीम की एंट्री होने वाली है। शो में तारक मेहता की पूरी टीम खूब धूम मचाने वाली है। आपको बताते चले रियलिटी शो (Reality Show) के मंच पर डांस, हंसी का जबरजस्त तड़का लगने वाला है। हालही में शो से जुड़े कई प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। स्टेज पर टप्पू सेना (Tappu Sena) भी खूब डांस और मस्ती करते नजर आए। एक प्रोमो में टपु सेना और इंडियाज बेस्ट डांसर के कंटेस्टेंट के बीच फेस ऑफ देखने को मिलेगा। वही टपु सेना इंडियाज बेस्ट डांसर्स के कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर देते नजर आए। प्रोमो देख दर्शक काफी एक्ससिटेड है और एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

वही एक और प्रोमो में देखा गया तारक मेहता और मलाइका अरोड़ा ‘छोड़छाड़ के सलीम की गली’ गाने पर थिरकते नजर आए। इसके बाद मलाइका और डॉक्टर हाथी ने भी साथ में डांस किया। मलाइका संग डॉक्टर हाथी और तारक मेहता का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

- विज्ञापन -

इसी के साथ ही शो में चंपकलाल और जेठालाल को ट्रिब्यूट करते हुए कंटेस्टेंट्स ने खूब धमाल मचाया। चंपकलाल और जेठालाल के भेष में कंटेस्टेंट्स खूब मनोरंजन करते नजर आए। जेठालाल और चंपकलाल के बीच की खट्टी-मीठी नोंत झोंक डांस परफॉर्मेंस को देख आप भी हस-हसकर लोट-पोट हो जाएंगे। कंटेस्टेंट्स के साथ जेठालाल और बाबू जी भी एन्जॉय करते नजर आए।

Taarak Mehta Team Performance

वही शो में सबसे ज्यादा एंटरटेनमेंट तब देखने को मिला जब शो की कंटेस्टेंट रुतुजा झुनककर ने दया भाभी की आवाज में ए हालो किया और दया भाभी की स्टाइल में डांस कर सबका दिल जीत लिया।

- विज्ञापन -

आपको बता दे, रुतुजा की परफॉर्मेंस से तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर असित मोदी काफी काफी इंप्रेस दिखे। उन्होंने ये तक कह डाला कि ये दया भाभी को हमारे शो में दे दीजिए। इतना ही नहीं रुतुजा ने दया भाभी की स्टाइल में जेठालाल को टपु के पापा कहकर सबके दिलों पर तीर चलाते नजर आई।

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -

ताज़ा ख़बरें

- विज्ञापन -