Ramayan के  Re-telecast के तीन साल पूरे होने पर भावुक हुए Sunil Lahri, फैंस के लिए बोली यह बात

डीडी नेशनल के धार्मिक टीवी शो ‘रामायण’ में भगवान लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी भावुक हो गए हैं

Ramayan Sunil Lahri: डीडी नेशनल के धार्मिक टीवी शो ‘रामायण’ में भगवान लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी जोकि अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस से रूबरू होने के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। इसी बीच अभिनेता सुनील लहरी ‘रामायण’ के री-टेलिकास्ट के तीन साल पूरे होने पर भावुक हो गए हैं। ‘रामायण’ को आज है के दिन 28 मार्च 2020 को री-टेलिकास्ट किया गया था। इसके री-टेलिकास्ट के तीन साल पूरे होने पर सुनील लहरी ने अपने फैंस के लिए एक भावुक कर देनी वाली पोस्ट साझा की है।

सुनील लहरी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, ‘’दोस्तों 28 मार्च आज ही के दिन 3 साल पहले आप लोगों से मुलाकात हुई थी पिछले 3 सालों में जो प्यार आपने दिया है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं, इसी तरह का प्यार हमेशा बनाए रखिए।’’

सुनील द्वारा साझा की गई इस वीडियो में वे कहते हैं कि, ‘’तीन साल पहले ही रामायण को फिर से री-टेलिकास्ट किया गया था। रामायण के री-टेलिकास्ट से मुझे घर-घर में लोगों ने दोबारा देखा और जो इसके बाद मुझे इन तीन सालों तक प्यार और सम्मान मिला, वह मुझे इतना पहले कभी नहीं मिला था। मैं आप सबको धन्यावद देना चाहता हूं और गुजारिश करता हू कि हमेशा ही मुझे ऐसे प्यार दें। आई लव यू ऑल।’’

सुनील द्वारा साझा की गई इस पोस्ट पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’आपने वो प्यार कमाया है जो कभी कम हो ही नहीं सकता जय श्री राम।’’ वहीं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’आप हर तरह से सम्मान के हकदार हो!सर।’’ इसके अलावा एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’सर आपको पता नहीं है कि आपने कितना प्यार और कितनी इज्जत कमाई, हम सब आपसे प्यार करते हैं।’’

ये भी पढ़ें: जब Akshaye Khanna ने कहा था कि एक्टर का मतलब केवल SRK तो नहीं होता है

ताज़ा ख़बरें