Sudha Murthy ने अपने पति Narayan Murthy के बारें में  Kapil Sharma को बताई एक मजेदार बात

इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति ने अपने पति के बारे में कपिल शर्मा को कुछ मजेदार बाते बताई हैं।

Sudha Murthy funny thing about Narayan Murthy  Kapil Sharma: इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति जोकि अपने लेखन कौशल के लिए जानी जाती है। सुधा जिन्होंने साहित्य में अपने एक अलग पहचान बनाई है, इसके अलावा वे समाज सेवा के कार्य में भी काफी आगे हैं। इसी बीच सुधा मूर्ति फैंस के लिए एक अच्छी खबर है कि वे पहली बार द कपिल शर्मा शो पर नजर आयेंगी। 

सुधा मूर्ति बॉलीवुड की अभिनेत्री रवीना टंडन और ऑस्कर विजेता प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा के साथ द कपिल शर्मा शो में नजर आयेंगी। यह तीन महान महिलाओं वाले इस एपिसोड का प्रोमो  साझा किया गया है। इस प्रोमो में सुधा मूर्ति अपने पति नारायण मूर्ति के बारे में कपिल शर्मा को कुछ मजेदार बाते बताती हुई नजर आ रही है। 

सुधा मूर्ति ने नारायण मूर्ति के साथ शादी से पहले क्या अनुभव रहा, इसके बारे में बताया है। सुधा ने बताया कि उनके एक मिलने वाले मित्र जोकि हमेशा नारायण मूर्ति को लेकर कुछ न कुछ बताते रहते थे। सुधा ने बताया कि, ‘’प्रसन्ना नाम के मेरे एक मित्र थे, जो हर दिन मेरे लिए पहले पन्ने पर नारायण मूर्ति के नाम के साथ विभिन्न स्थानों के नामों के साथ एक किताब लाते थे। मैंने सोचा कि क्या यह नारायण मूर्ति नाम का आदमी  एक अंतरराष्ट्रीय बस कंडक्टर है?’’

इसी के आगे उन्होंने नारायण मूर्ति केसाथ अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’जब मैं पहली बार उनसे मिलने वाली थी, तो मुझे लगा था कि वह किसी फिल्म के हीरो की तरह दिखेंगे, डैशिंग और हैंडसम, लेकिन जब उन्होंने दरवाजा खोला तो मैंने सोचा कि यह व्यक्ति कौन है, यह तो बच्चा है?’’ सुधा मूर्ति के यह बाते सुनकर कपिल, रवीना और गुनीत समेत सारी ऑडियंस जोर-जोर से हंसने लगी। बता दें कि, यह वाला एपिसोड इसी हफ्ते शनिवार के दिन रात में सोनी चैनल पर प्रसारित किया जायेगा। इस एपिसोड में सुधा मूर्ति के जीवन के कुछ अनकहे पहलूओं को सुनने के बारे में मिलेगा। इसके अलावा आस्कर विजेता गुनीत मोंगा भी पहली बार दर्शकों से ठीक तरह से रूबरू होंगी। 

ये भी पढ़ें: Alia Bhatt ने बताया कि Ranbir Kapoor को उनकी कौन सी बुरी आदत पसंद नहीं है

ताज़ा ख़बरें