Sasural Genda Phool Season 2: स्टार प्लस का सुपरहिट शो ससुराल गेंदा फूल (Sasural genda phool) लौट रहा है अपने नए अंदाज में। ससुराल गेंदा फूल सीजन 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में शो के मेकर्स ने कलाकारों संग मिलकर इस शो के नए सीजन की शुरुआत की। ससुराल गेंदा फूल का पहला सीजन बहुत ही ज्यादा एंटरटेनिंग था। शो के कलाकार जय सोनी (Jay Soni) और रागिनी खन्ना (Ragini Khanna) की जोड़ी को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। पहला सीजन साल 2010 में शुरू हुआ था और साल 2012 तक चला था। इन 2 सालों में मेकर्स ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया था।
अब इस शो का नया सीजन लौट रहा है पूरी तरह से नए कंसेप्ट के साथ। जिसमें पुराने कलाकारों की पूरी टोली मौजूद होगी, शिवाय रागिनी खन्ना के। ससुराल गेंदा फूल सीजन 2 में रागिनी खन्ना की जगह ले ली है किसी और कलाकार ने। इस शो के नए सीजन के बारे में और विस्तार से जानने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।
यह भी पढ़े: बिग बॉस 15 अपडेट: Tejasswi ने की Nishant से शादी