इस सीरियल की शूटिंग के दौरान Smriti Irani का हो गया था मिसकैरिज, ये लोग थे जिम्मेदार

भारत की महिला एवं बाल विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी जोकि पूर्व में टीवी जगत की काफी पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रही हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने बुरे अनुभवों के बारे में बताया है

Smriti Irani: एक समय टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं भारत की महिला एवं बाल विकास मंत्री स्‍मृति ईरानी जोकि इन दिनों राजनीति में सक्रिय हैं और देश की सेवा कर रही हैं। अभिनेत्री के रूप में स्मृति ईरानी ने टीवी जगत में काफी नाम कमाया है। वे टीवी जगत में काफी पॉपुलर और सफल अभिनेत्री रह चुकी हैं। लेकिन अपने शुरुआती एक्टिंग करियर में स्मृति ईरानी को काफी पापड़ बेलने पड़े थे।

स्मृति ईरानी ने हाल ही में नीलेश मिश्रा के शो स्लो इंटरव्यू में अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बताया है। स्मृति ने अपने साथ हुए मिसकैरिज के सबसे बुरे अनुभव के बारे में बताया है। स्मृति ने बताया कि, ‘’जब वे टीवी सीरीयल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की शूटिंक कर रही थीं, तो उनका मिसकैरिज हो गया था। स्मृति इस सीरियल की शूटिंग में इतनी व्यस्त थीं कि, उन्हें पता नहीं चल पाया कि वे प्रेग्नेंट हैं।’’

स्मृति ने बताया कि एक दिन वे इस टीवी सीरियल की शूटिंग कर रही थीं, तभी उन्हें महसूस हुआ कि उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब है। उन्होंने इस दौरान शूट से छुट्टी लेने के बारे में सोचा। उन्होंने इस सीरियल के मेकर्स से छुट्टी लेने की बात को कहा। उन्होंने कहा कि मेरी तबीयत खराब अब मेरा शूट पहले कर लो। लेकिन मेकर्स उन्हें छुट्टी नहीं दी। इसके बाद उनको तबीतय खराब होने के बावजूद अपने हिस्से की शूटिंग खत्म की।

आगे स्मृति ने बताया कि, ‘’शूट खत्म होने के बाद मैंने तुरंत अस्पताल की ओर रूख किया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी ब्लीडिंग शुरू होने लगी। अस्पताल पहुंचने के बाद पता चला कि उनका मिसकैरिज हो गया है। लेकिन उसी रात स्मृति को ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के मेकर्स की ओर अगले दिन शूटिंग करने के लिए फोन आया।’’

स्मृति ने मेकर्स को बताया कि उनका मिसकैरिज हुआ है और वे नहीं आ सकती हैं। लेकिन मेकर्स की जिद पर उन्हें शूट पर जाना पड़ा। मेकर्स को लगा कि स्मृति झूठ बोल रही हैं, लेकिन वे अपने साथ अपनी मेडिकल रिपोर्ट्स को साथ में लेकर सेट पर पुहंची और सबको बताया कि उनका मिसकैरिज हुआ है। इसके बावजूद भी उनको इस सीरियल की शूटिंग करनी पड़ी। स्मृति ने बताया कि यह उनका सबसे बुरा अनुभव था और उन्हें इस दौरान पता चला कि फिल्म इंडस्ट्री के लोगों में मानवता नाम की कोई चीज नहीं है।

ये भी पढ़ें: IPL 2023 में Ravi Kishan की भोजुपरी कॉमेंट्री पर यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

ताज़ा ख़बरें