Sidharth Shukla के फैंस के लिए बड़ी खुश खबरी, जल्द होगा सिद्धार्थ का पहला रैप सॉन्ग रिलीज़

आने वाले 12 दिसंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का 41 वां जन्मदिन है। और इसी मौके पर उनके परिवार के तरफ से सिद्धार्थ द्वारा बनाए गए रैप सॉन्ग को रिलीज़ किया जायेगा।

Sidharth Shukla Rap: बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का अकास्मिक निधन इस साल की सबसे बड़ी खबर थी। टेलीविजन का यह सुपरस्टार फिल्मों की दुनिया में भी अपने पैर जमाना शुरू कर चुका था। सिद्धार्थ शुक्ला के फैन फॉलोइंग बहुत ही ज्यादा बड़ी थी। सिद्धार्थ के निधन के बाद उनके फैंस ने और चाहने वालों ने उन्हें अपनी तरह से ट्रिब्यूट दिया था। यहां तक की उनकी करीबी दोस्त शहनाज गिल (Shehnaaz Kaur Gill) ने भी म्यूजिक वीडियो को शेयर कर अपनी श्रद्धांजलि उन्हें दी थी। अब बारी सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार वालों की है। सिद्धार्थ के निधन के बाद उनके पहले बर्थ एनिवर्सरी पर उनके परिवार वाले नए अंदाज में देने जा रहे हैं उन्हें ट्रिब्यूट। 

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार वालों ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि सिद्धार्थ को रैप गाना पसंद था। इसीलिए उनके परिवार और प्रिय जनों ने मिलकर यह फैसला किया है, कि सिद्धार्थ का पहला रैप सॉन्ग उनके फैंस के सामने उनके बर्थ एनिवर्सरी के दिन लाया जाए। आने वाले 12 दिसंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का 41 वां जन्मदिन है। और इसी मौके पर उनके परिवार के तरफ से सिद्धार्थ द्वारा बनाए गए रैप को पब्लिक कर दिया जाएगा। 

खबरों की अगर हम माने तो इस साल की शुरुआत में ही सिद्धार्थ शुक्ला ने इस रैप म्यूजिक को रिकॉर्ड किया था। आपको बता दें कि सिद्धार्थ ने यह रिकॉर्डिंग केवल टेस्टिंग के लिये किया था। इतना ही नहीं खबरें तो ऐसी भी आ रही है,की सिद्धार्थ की करीबी दोस्त शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के भाई शाहबाज गिल (Shehbaz Badesha) ने इस रैप के लिरिक्स को लिखा है। 

यह भी पढ़े: Simba Nagpal After Eviction: सिम्बा नागपाल ने बिग बॉस 15 से निकलते ही तेजरन, शमिता और प्रतीक को लेकर दिया बड़ा बयान|Exclusive

बात अगर सिद्धार्थ शुक्ला के अपकमिंग रैप म्यूजिक की करें। तो इस गाने में केवल और केवल सिद्धार्थ शुक्ला की आवाज आप को सुनाई देगी। एक्स्ट्रा म्यूजिक इस गाने में ऐड बिल्कुल भी नहीं किया गया है। सिद्धार्थ के प्रिय जनों ने इसी अंदाज में सिद्धार्थ शुक्ला को ट्रिब्यूट देने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि किसी भी तरह का कोई भी मिश्रण नहीं किया गया है इस रैप ट्रैक को बनाने में। अंत में आपको याद दिला दें कि इस ही साल के 2 सितंबर को 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला हार्ट अटैक के चलते हमें छोड़ कर चले गये थे। 

यह भी पढ़े: THE MUMBAI ACHIEVERS AWARDS 2021: उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपने बोल्ड अवतार से अवार्ड फंक्शन में रेड कारपेट पर लगाई आग

ताज़ा ख़बरें