Sidharth Shukla Birth Anniversary: मॉडलिंग से टीवी इंडस्ट्री में सफलता हासिल की सिद्धार्थ शुक्ला ने, ऐसा रहा शुरुवाती दौर

दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की आज 41वीं बर्थ एनिवर्सिरी है। मॉडलिंग से शुरुवात करने के बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनायीं

Sidharth Shukla Birthday Special: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर और सबके चहिते अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने इसी साल 2 सितम्बर को दुनिया को अलविदा कह दिया। 40 साल की उम्र में उन्हें हार्ट अटैक आया था। उनकी मौत से सिर्फ पूरा परिवार ही सदमें में नहीं था, बल्कि पूरे देश में उनके फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे कि सिद्धार्थ अब दुनिया में नहीं हैं।


‘बालिका वधू’ से वह घर-घर में पहचाने बनाने वाले और फिर रियलिटी शो  ‘बिग बॉस 13’ में अपने बेहतरीन अंदाज से लोगो के दिलो तक पहुंचने वाले दमदार पर्सनालिटी वाले सिद्धार्थ की आज 41वीं बर्थ एनिवर्सिरी है।मॉडलिंग की दुनिया से एक कामयाब एक्टर बनने वाले सिद्धार्थ का जन्म मुंबई में हुआ और वह यहीं पले-बढ़े। सिद्धार्थ ने मुंबई के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से पढ़ाई की। उन्होंने इंटीरियर डिजाइन में ग्रेजुएशन किया। स्कूल के दिनों से उन्हें स्पोर्ट्स में बहुत रुचि थी। वह टेनिस और फुटबॉल खेला करते थे। उन्होंने इटैलियन फुटबॉल क्लब एसी मिलान की अंडर 19 टीम के खिलाफ भी खेला है। 

सिद्धार्थ शुक्ला ने कुछ साल इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर भी काम किया। 2004 में वह ग्लैडरैग्स मैनहंट एंड मेगामॉडल कॉन्टेस्ट में रनर अप रहे थे। इसके बाद वह इला अरुण के म्यूजिक वीडियो ‘रेशम का रूमाल’ में नजर आए।सिद्धार्थ ने 2008 में सीरियल ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से टेलीविजन में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने ‘जाने पहचाने से’, ‘लव यू जिंदगी’ जैसे शोज में काम किया।

करियर का बड़ा मोड़ तब आया जब उन्होंने ‘बालिका वधू’ में डीएम शिवराज शेखर का रोल किया। रियलिटी शोज में भी सिद्धार्थ का दबदबा कायम रहा। उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ और ‘बिग बॉस 13’ का खिताब अपने नाम किया।

ये भी पढ़े: Balika Vadhu 2: समृद्ध बावा ने अपने किरदार और सह-कलाकार शिवांगी जोशी को लेकर की दिलचस्प बातें | Exclusive

ताज़ा ख़बरें