फैंस ने Sidharth Shukla के हमशक्ल को इस कारण के चलते बुरी तरह से किया ट्रोल

सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के एक हमशक्ल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, इस वीडियो को फैंस काफी ट्रोल कर रहे है।

Siddharth Shukla lookalike trolled badly by fans: दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के हमशक्ल चंदन विल्फ्रेन को अभिनेता के फैंस ने बुरी तरह से ट्रोल किया है। फैंस चंदन से नाराज होकर उन्हें ट्रोल कर रहे है। चंदन ने जिन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की एक आवाज में लिप सिंक करते हुए एक वीडियो डाला था। इस वीडियो में वे सिद्धार्थ शुक्ला को कॉपी कर रहे है। अब इसी वीडियो को देखकर फैंस के बीच रोष जाग गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हो रहा है। यह वीडियो साल 2021 का है लेकिन फैंस की नजर यह वीडियो अब आया है, तो फैंस वीडियो को लेकर चंदन को ट्रोल करने में जुटे हुए हैं।  

सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस अब चंदन की इस वीडियो पर उन्हें बुरी तरह लताड़ रहे है। एक फैन ने चंदन को लताड़ते हुए लिखा कि, ‘’सिद्धार्थ शुक्ला के बिग बॉस के डायलॉग बोल के कोई सिद्धार्थ शुक्ला नहीं बन जाता.. ये सिड के पैरो की धूल भी नहीं है।’’ वहीं एक दूसरे फैन ने भी लिखा कि, ‘’यह सिड की तरह बिल्कुल नहीं है यह बहुत अलग है सिड बहुत स्मार्ट और हैंडसम थे प्लीज इस टपोरी की तुलना सिड से न करें।’’

एक और फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’ऐसे किसी को रोड से उठा लाओ और सिड बता दो। सिद्धार्थ शुक्ला केवल अकेला था उसके जैसा कोई और नहीं उनके पैर  कि धूल भी नहीं है ये। आई लव सिद्धार्थ शुक्ला।’’ इसके अलावा एक और फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’पागल हो क्या ये सिद्धार्थ के पैरों की धूल भी नहीं हे। बेबकूफ इंसान आंखों का ट्रीटमेंट करवा कर आओ जिसको ये सिद्धार्थ की तरह दिख रहा है।’’

हालांकि एक यूजर का मानना है कि किसी को भी इस तरह से ट्रोल नहीं करना चाहिए। यूजर ने लिखा कि , ‘’भाई तू सिद्धार्थ शुक्ला जैसा बिलकुल नहीं लग रहा है। थोड़े थोड़े दांत लग रे है उसके जैसे…भाई जनता को क्या होगा आजकल, ये बंदा सिर्फ कॉपी कर रही है उसकी, ना किसी को गली दी ना कुछ उल्टा किया या बोला इनशॉर्ट में वैसे भी कुछ भी नेगेटिव नहीं है लेकिन फिर भी लोगो ने गालियों से पेल दिया इसको… गाली तो ऐसे दे रहे हैं लोग इसको जैसे कोई अवॉर्ड मिलने वाला है।’’

ये भी पढ़ें: Debina Bonnerjee ने बताया कि Breastfeeding से क्या दिक्कत होती है, बोलीं ज्यादा दिन तक बच्चे को दूध पिलाना मुश्किल है

ताज़ा ख़बरें