Shraddha Arya New Video: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और ‘कुंडली भाग्य’ फेम श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) बेहद संस्कारी बहू के किरदार में फैंस के दिलों पर राज करती हैं। उन्होंने छोटे पर परदे पर कई अलग-अलग अंदाज को निभाया है। जिसके बाद उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। श्रद्धा आर्या टीवी की संस्कारी बहू के अलावा असल जिंदगी में भी काफी बोल्ड हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
श्रद्धा आर्या ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक नया वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह तौलिया पहनकर और ड्रेस बदलकर डांस कर रही हैं। एक्ट्रेस ने शाहरुख खान और काजोल की आइकॉनिक फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के गाने ‘जरा रा सा झूम लूं मैं’ पर वीडियो बनाया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने टॉवल से लेकर ड्रेसअप तक के अपने सफर को दिखाया। इस वीडियो के साथ श्रद्धा ने कैप्शन दिया है कि, ‘सॉरी मुझे देर हो गई, मैं नहीं आना चाहती थी।’ श्रद्धा के इस वीडियो पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक्ट्रेस के इस वीडियो पर यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं तो कई यूजर्स उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि शादी के बाद ये सब नहीं करना चाहिए। श्रद्धा द्वारा शेयर की गई इस रील पर अब तक 14 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस रेडी होने के साथ ही मस्ती के मूड में भी नजर आ रही हैं। हाल ही में श्रद्धा ने सीरियल में अपनी शादी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
श्रद्धा आर्या ने साल 2021 में इंडियन नेवी ऑफिसर राहुल नागल से शादी की थी। वह अक्सर अपने पति के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पति को किस करते हुए कुछ फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही वह ट्रेंडिंग वीडियो पर रील भी बनाती रहती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो श्रद्धा फिलहाल टीवी इंडस्ट्री में काफी एक्टिव हैं। उन्होंने बड़े पर्दे पर भी काम किया है और उन्होंने तमिल फिल्मों में भी काम किया है।
ये भी पढ़े: Bigg Boss 16: Nimrit Kaur बनी घर की नई कप्तान, Tina Dutta की घर से छुट्टी