Shiv Thakare का Casting Couch को लेकर छलका दर्द, कहा एक महिला ने रात को बुलाया था

बातों ही बातों में शिव ठाकरे ने अपने मुश्किल दिनों को याद करते हुए बताया कि वो एक नहीं बल्कि दो दो बार कास्टिंग काउट जैसी बला का शिकार हुए हैं

Shiv Thakare On Casting Couch: टीवी के सबसे बड़े रियलटी शो बिग बॉस 16 के उपविजेता रहे शिव ठाकरे आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। शिव ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर ये मुकाम हासिल किया है। अमरावती के रहने वाले शिव ठाकरे ने टीवी शो रोडीज से अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद वो मराठी बिग बॉस सीजन 2 में नजर आए और अब वो एक मशहूर सेलीब्रटी बन चुके हैं। शिव ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होने अपनी शुरूआती जर्नी पर ढेर सारी बातें की हैं।

बातों ही बातों में शिव ठाकरे ने अपने मुश्किल दिनों को याद करते हुए बताया कि वो एक नहीं बल्कि दो दो बार कास्टिंग काउट जैसी बला का शिकार हुए हैं लेकिन किस्मस अच्छी थी कि वो बच गए। शिव के मुताबिक इस घटना के बाद उन्हे ये एहसास हुआ कि कास्टिंग काउच सिर्फ लड़कियों का नहीं बल्कि लड़कों का भी होता है।

शिव ने इस बारे में आगे बता करते हुए बताया कि पहली बार वो किसी ऑडिशन में गए तो कास्टिंग डायरेक्ट उन्हे कहीं और ले गया। जहां मसाज चल रहा था। उन्हे समझ में आ गया कि ऑडिशन और मसाज का आपस में क्या रिश्ता है। इसके बाद वो कास्टिंग डायरेक्टर से कोई बहाना मारकर वहां से चले आए।

दूसरी घटना का जिक्र करते हुए शिव ठाकरे कहते हैं कि जब वो काम की तलाश कर रहे थे। तब उन्हे चार बंगलों में एक महिला ने ऑडिशन के लिए रात के 11 बजे बुलाया। रात के 11 बजे बुलाना का क्या मतलब होता है। वो यहीं सोचते रह गए और वहां नहीं गए। उस महिला ने फोन पर शिव को कई बातें सुनाई कि मैंने फला का करियर बनाया है डमाके का बनाया है। जिसने मुझसे पंगा लिया वो बर्बाद हो गया है। लेकिन शिव पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और इस तरह टीवी का ये नया उभरता सितारा दो बार कास्टिंग काउच जैसी बला से बच गया।

ये भी पढ़े: Vivian Dsena के इस्लाम धर्म को अपनाने पर फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन, एक्टर ने बोली यह बात

ताज़ा ख़बरें