Shilpa Agnihotri और Apurva Agnihotri ने बोला Bigg Boss स्क्रिप्टेड होता है और हमें एक्टिंग पसंद नहीं है  

फिल्म ‘परदेश’ के अपूर्व अग्निहोत्री और टीवी सीरियल ‘तेरे इश्क में घायल’ की शिल्पा अग्निहोत्री ने अपने निजी जिंदगी और फिल्मी करियर को लेकर कई खुलासे किए हैं।

Shilpa Agnihotri Apurva Agnihotri: टीवी जगत और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता शिल्पा अग्निहोत्री और अपूर्व अग्निहोत्री जोकि अक्सर अपने टीवी सीरियल और सोशल मीडिया पोस्ट्स को लेकर खबरों में बने रहते हैं। ये दोनों कपल अक्सर अपने फैंस से रूबरू होने के लिए सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट्स साझा करते रहते हैं। इसी बीच अपूर्व अग्निहोत्री और उनकी पत्नी शिल्पा अग्निहोत्री ने रियलिटी शो बिग-बॉस को स्क्रिप्टेड बता दिया है।

 इन दोनों ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू इस बात का खुलासा किया है, इसके अलावा उन्होंने अपने निजी जीवन और एक्टिंग करियर को लेकर भी कई खुलासे किए हैं। अपूर्व जिन्होंने शाहरुख के साथ फिल्म ‘परदेश’ में काम किया था। उन्होंने इस फिल्म में शाहरुख के साथ काम करने का अनुभव के बारे में बताते हुए कहा कि, ‘’जब मैं फिल्म परदेश के लिए कास्ट हो गया था, तब मैं पहली बार शाहरुख से मिला। शाहरुख एक चेयर पर आराम से बैठे हुए थे। मैं उनसे मिलने पहुंचा तो उन्होंने मुझे बोला हाय आई एम शाहरुख खान। इसके बाद उन्होंने मुझे काफी सहज महसूस कर दिया था। उनके साथ काम करने का अनुभव काफी मजेदार था।’’

इसके अलावा अपूर्व ने बताया कि ‘परदेश’ जैसी फिल्म में करने के बावजूद वे बॉलीवुड  क्यों सफल नहीं हो पाए। अपूर्व ने कहा कि, ‘’परदेश के बाद मैं काफी फेमस हो गया था। इसके बाद मैंने सनी देओल के साथ भी एक फिल्म की थी। लेकिन उस वक्त शाहरुख, अक्षय और सलमान खान जैसे बड़े एक्टर्स के चलते कोई भी निर्देशक न्यू फेस को लॉन्च नहीं करना चाहता था। इसके अलावा नए चेहरे को इतनी अच्छी लॉचिंग भी नहीं मिलती है। साथ मैं अगर आप बॉलीवुड की पार्टियों में शामिल नहीं होते हैं, तो आपको काम नहीं मिलता है। मुझे पार्टियों का बिल्कुल शौक नहीं था, शायद इसीलिए मुझे बादे मैं अच्छे मौके नहीं मिले।’’

 अपूर्व और शिल्पा ने बिग बॉस को स्क्रिप्डेट बताते हुए कहा कि, ‘’जब हम लोग बिग-बॉस के अंदर थे, तो हमे काफी चीजें समझ आ गई थी। हमे पता चल गया था कि यह शो स्क्रिप्टेड, इसके अलावा ऑडियंस को भी पता है कि ये शो स्क्रिप्टेड है।’’ अंत में दोनों ने बताया कि उन्हें एक्टिंग से इतना प्यार नहीं है, वे लोग बाय चांस एक्टर बने हैं। अपूर्व ने बताया कि वे पायलट बनाना चाहते नाकि एक्टर।

ये भी पढ़ें: My Name Is Khan के सहायक निर्देशक के तौर पर Varun Dhawan ने किया था आग़ाज़, अब तक इन फिल्मों को कर चुके हैं…

ताज़ा ख़बरें