Shehzad Deol Reaction Bigg Boss 14: टीवी के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ 14 (Bigg Boss 14) इन दिनों सुर्खियों में आ गया हैं। अब हालही में बिग बॉस हाउस से शहजाद देओल (Shehzad Deol) भी बाहर हो गए हैं। आपको बता दे, शहजाद से पहले सारा गुरपाल (Sara Gurpal) भी बिग बॉस के घर से बेघर हो चुकी हैं। शहजाद ने बिग बॉस के घर से निकलने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दिल की बात लिखी है। शहजाद ने लिखा है- मैंने सोचा था ये फेयर गेम होगा। मैंने सोचा था मैं दोतरफा रास्ते पर हूं। लेकिन सफर बहुत जल्दी खत्म हो गया। यहां आने पर निश्चित रूप से मुझे आप लोगों का प्यार और समर्थन मिला मुझे पता है कि अगर ये आपके हाथों में होता तो मैं घर के अंदर होता, लेकिन जो है सो है- तो कोई बात नहीं। ये भी शायद होना था। लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि यहां आपको एंटरटेन करता रहूंगा। आपके पंजाब का लड़का।
एक इंरव्यू में भी शहजाद ने यही बात कही कि अगर जनता के हाथ में बागडोर होती तो शायद वो बेघर नहीं होते। शहजाद ने कहा कि उन्हें घरवालों से ज्यादा दिक्कत सीनियर्स से हुई। शहजाद ने कहा कि घरवालों ने मुझे नॉमिनेशन के लिए कम वोट दिये थे, लेकिन तीनों सीनियर्स ने मुझे बाहर कर दिया। शहजाद ने कहा कि उन्हें इतना दुख नहीं होता अगर दर्शक उन्हें बाहर निकालते।
वहीं शहजाद को गायब का टैग भी मिल गया था जिसकी वजह से बहुत सी चीजों में वो अपना योगदान नहीं दे सके। शहजाद ने कहा कि जब वो दिखेंगे ही नहीं तो ठंडे ही दिखेंगे। वहीं शहजाद ने कहा कि सीनियर्स की वजह से घरवाले एक दूसरे से अच्छी तरीके से खुल नहीं पाए थे।
ये भी पढ़े: टीवी के मशहूर कपल Prince और Yuvika कोरोना के बाद अब आए डेंगू की चपेट में, खुद दी जानकारी