Sarabhai vs Sarabhai देखने के बाद जब एक महिला ने Satish Shah को कहा तुम्हारे जैसा पति मुझे नहीं चाहिए, इसलिए बंद हुआ था शो

पॉपुलर टीवी सिटकॉम साराभाई वर्सेस साराभाई के अभिनेता सतीश शाह ने इस सीरियल को लेकर कुछ मजेदार यादें साझा की है।

Satish Shah shares memories on Sarabhai vs Sarabhai: पॉपुलर टीवी सिटकॉम ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ जिसने दर्शकों को काफी हंसाया था। इस सिटकॉम का पहला सीजन 2004 से लेकर 2006 तक प्रसारित हुआ था। इसके बाद इसका दूसरा सीजन साल 2017 में प्रसारित हुथा। इस सिटकॉम में इंद्रवधन साराभाई के किरदार से सतीश शाह ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया था। इस किरदार के लिए सतीश को दर्शकों का खूब प्यार भी मिला था, लेकिन उन्हें अपने इस किरदार के अलोचना भी झेलनी पड़ी थी। 

इस बात का खुलासा सतीश शाह ने हाल ही में राजश्री को दिए एक इंटरव्यू में किया है। सतीश ने इस सिटकॉम को लेकर दर्शकों का रूझान और शो शुरुआत में क्यों बंद हो गया था, इसपर अपने विचार साझा किए है। सतीश ने इस शो के शुरुआत में बंद होने को लेकर कहा कि, ‘’साराभाई के निर्माता सीतश के  घर गए, और उन्होंने उन्हें इस शो की पूरी कहानी सुनाई  और मुझे पिता का रोल ऑफर किया ।सतीश ने भी इस शो के लिए हामी भर दी । लेकिन जब  शो शुरू हुआ, तो इसे ऑफ एयर कर दिया गया क्योंकि इसकी टीआरपी कम थी। लेकिन लोगों को बाद में इसका एहसास तब हुआ जब उन्होंने इसे फिर से देखा और उसके बाद इसकी (टीआरपी) बढ़ती चली गई।’’

इस शो में अपने किरदार के बारे में सतीश ने कहा कि, ‘’मैं उन लड़कियों से मिला हूँ जिन्होंने मुझसे कहा, ‘मैं आपके जैसा ससुर चाहती हूँ।’ मैं ऐसे लड़कों से मिला हूँ जिन्होंने कहा, ‘मैं आपके जैसा पिता चाहती हूँ।’ लेकिन मुझे एक महिला भी मिली थी जिन्होंने मुझसे कहा था कि, ‘मुझे तुम्हारे जैसा पति नहीं चाहिए।’’

इसके अलावा सतीश ने बताया कि यह शो शहरों में रह रहे  उच्च वर्ग वाले लोगों के लिए बनाया गया था। लेकिन इसके बावजूद यह शो हर तपके के व्यक्ति को पसंद आया था। दर्शकों ने इस शो को खूब प्यार दिया था। इस शो को बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोगों ने भी काफी पसंद किया था।  

ये भी पढ़ें: क्या सच में एक्टर्स Anupamaa को छोड़ना चाहते हैं, Paras Kalnawat की इस बयान की सच्चाई Nidhi Shah ने बताई?

ताज़ा ख़बरें